नई दिल्ली, 8 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारतीय, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक व अवध ओझा समेत कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है।
फिलहाल मौजूदा सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट जीत ली है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के रमेश बिधूड़ी को शिकस्त दी । हालांकि पार्टी की करारी हार से आतिशी भी निराश दिखीं और काउंटिंग सेंटर से चुपचाप निकल गईं।
पार्टी की करारी हार के बाद AAP कार्यालय के दरवाजे बंद
गौर करने वाली बात यह रही कि आम आदमी पार्टी की करारी हार के तुरंत बाद शनिवार को दिल्ली में पार्टी कार्यालय के दरवाजे बंद कर दिए गए। एक वीडियो में ‘आप’ के पार्टी कार्यालय के बाहर कई लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिसके सामने भूरे रंग का शटर लगा हुआ है। कार्यालय के बाहर एक नीले रंग के बोर्ड और एक काले पत्थर पर पार्टी का नाम और लोगो देखा जा सकता है।
केजरीवाल नई दिल्ली में भाजपा के प्रवेश वर्मा से हारे
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बात करें तो वह नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी और दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के पुत्र प्रवेश वर्मा के हाथों 4089 मतों से हार गए। शुरआत में पीछे रहे प्रवेश वर्मा को जहां 30,088 मत मिले वहीं केजरीवाल को 25,999 वोट मिले। कांग्रेस के संदीप दीक्षित 4,568 मत हासिल कर सके।
जंगपुरा में तरविंदर मारवाह ने सिसोदिया को 675 वोटों से मात दी
जंगपुरा में और कांटे की टक्कर देखने को मिली, जहां भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने मनीष सिसोदिया को सिर्फ 675 वोटों से हरा दिया। तरविंदर को 38,859 मत मिले तो सिसोदिया ने 38,184 वोट हासिल किए।
आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को 989 वोटों से हराया
कालकाजी सीट से आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को 989 वोटों से हराया। आतिशी को 42,530 वोट मिले तो रमेश बिधूड़ी को 41,541 वोट मिले। यहां कांग्रेस की अलका लांबा को महज 3,377 वोट मिल सके। काउंटिंग के बीच कई राउंड तक आतिशी भाजपा के रमेश बिधूड़ी से पीछे रहीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने बिधूड़ी से वोटों का अंतर कम किया और अंत में जीत दर्ज की।
कालकाजी सीट पर दोबारा जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी की आतिशी ने चार महीने पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसी के साथ वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं थीं।

