Site icon Revoi.in

पेरिस ओलम्पिक : मनु भाकर पदकों की हैट्रिक लगाने को तत्पर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंचीं

Social Share

पेरिस, 2 अगस्त। पेरिस ओलम्पिक खेलों में पहले ही दो कांस्य जीतकर भारतीय दृष्टिकोण से इतिहास सृजित कर चुकीं मनु भाकर अब पदकों ही हैट्रिक लगाने को तत्पर हैं। इस क्रम में  22 वर्षीया हरियाणवी निशानेबाज ने शुक्रवार को 25 मीटर पिस्टल शूटिंग क्वालिफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल राउंड में जगह बना ली।

क्वालिफिकेशन राउंड में 590 के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहीं

शेटराउ नेशनल शूटिंग सेंटर में मनु भाकर ने 590 का स्कोर अर्जित किया। वहीं हंगरी की वेरोनिका मेजर ने रियो 2016 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की जिंगजिंग झांग द्वारा हासिल किए गए 592 के ओलम्पिक क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

खेलों के मौजूदा संस्करण में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल (सरबजोत सिंह के साथ) स्पर्धाओं में दो कांस्य पदक जीत चुकीं भाकर ने प्रिसिजन राउंड में 294 का स्कोर हासिल किया और रैपिड राउंड में 298 के साथ स्कोर में इजाफा किया।

ईशा सिंह 581 के कुल स्कोर के साथ 18वें स्थान पर पिछड़ीं

हालांकि भाकर की सहयोगी शूटर ईशा सिंह 581 के कुल स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहीं। केवल शीर्ष आठ निशानेबाजों ने महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भाकर ने 294 के स्कोर के साथ प्रिसिजन राउंड में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने प्रिसिजन राउंड की तीन सीरीज में 97, 98 और 99 का स्कोर किया।

हंगेरियाई वेरोनिका ने ओलम्पिक क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी की

हंगेरियाई वेरोनिका और फ्रांस की कैमिली जेड्रेवस्की का भी स्कोर समान था, लेकिन वे अधिक इनर 10 लगाने के कारण प्रिसिजन राउंड के अंत तक शीर्ष दो स्थानों पर रहीं। मेजर ने 15 और जेड्रेवस्की ने 13 इनर 10 लगाए जबकि भाकर ने इसे सात बार हासिल किया था।

भाकर ने रैपिड राउंड की शुरुआत पहली सीरीज में परफेक्ट 100 से की जबकि उसके बाद की दो सीरीज में दो बार 98 का ​​स्कोर किया और कुल मिलाकर 590 का स्कोर हासिल किया। वहीं रैपिड राउंड में दो बार 100 और एक बार 98 का ​​स्कोर अर्जित करने वाली मेजर ने ओलम्पिक क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी के साथ पहला स्थान हासिल किया।

ईशा सिंह भी प्रिसिजन राउंड के बाद 291 के कुल स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहीं। हालांकि, वह रैपिड राउंड में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने में विफल रहीं। 19 वर्षीया खिलाड़ी 290 अंक लेकर 18वें स्थान पर रही।

स्कीट क्वालिफिकेशन में 3 राउंड के बाद अनंत जीत 26वें स्थान पर

इस बीच पुरुषों की स्कीट क्वालिफिकेशन स्पर्धा के पहले दिन के बाद भारतीय निशानेबाज अनंत जीत सिंह नरूका 68 के कुल स्कोर के साथ 26वें स्थान पर रहे। एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता नरूका ने पहले और तीसरे राउंड में 23 का स्कोर किया जबकि दूसरे में 22 का स्कोर किया। चौथा और पांचवां राउंड शनिवार को निर्धारित है।

संयुक्त राज्य अमेरिका के विंसेंट हैनकॉक वर्तमान में 75 के कुल स्कोर के साथ पहले स्थान पर हैं। उनके हमवतन कोनर लिन प्रिंस (74) और चीनी ताइपे के ली मेंग युआन (74) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। क्वालिफिकेशन राउंड के दोनों दिनों के बाद केवल शीर्ष छह निशानेबाज ही फाइनल में पहुंचेंगे। फाइनल में शनिवार को ही होना है।