Site icon hindi.revoi.in

पेरिस ओलम्पिक : मनु भाकर व पीआर श्रीजेश समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक होंगे

Social Share

पेरिस, 9 अगस्त। पेरिस 2024 में दो कांस्य पदक जीतने वाली शूटर मनु भाकर और हॉकी टीम को लगातार दूसरा कांस्य पदक दिलाने के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले चुके दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश रविवार, 11 अगस्त को खेलों के समापन समारोह के दौरान भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे।

उल्लेखनीय है कि भारतीय ओलम्पिक संघ (IOA) ने बीते सोमवार को 23 वर्षीयै पिस्टल शूटर मनु भाकर को ध्वजवाहक के रूप में नामित किया था। अब आईओए ने शुक्रवार को पीआर श्रीजेश को मनु भाकर के साथ सह-ध्वजवाहक नामित किए जाने की पुष्टि की। ग्रीष्मकालीन खेलों के चार संस्करणों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 36 वर्षीय श्रीजेश ने गुरुवार को कांस्य पदक मैच के बाद पुष्टि कर दी थी कि वह तत्काल प्रभाव से संन्यास ले रहे हैं।

IOA अध्यक्ष पीटी उषा बोलीं – ‘श्रीजेश एक भावनात्मक व लोकप्रिय विकल्प

आईओए अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने शेफ डी मिशन गगन नारंग की मौजूदगी में कहा कि श्रीजेश IOA नेतृत्व के तौर पर एक भावनात्मक और लोकप्रिय विकल्प थे। उषा ने कहा, ‘श्रीजेश ने दो दशकों से अधिक समय तक विशेष रूप से भारतीय हॉकी और सामान्य रूप से भारतीय खेल की सराहनीय सेवा की है।’

नीरज के नाम पर भी विचार, लेकिन उन्होंने भी श्रीजेश का नाम सुझाया

हालांकि IOA ने इस सम्मान के लिए पेरिस 2024 के रजत पदक विजेता स्टार भाला प्रक्षेपक नीरज चोपड़ा के नाम पर भी विचार किया, लेकिन पीटी उषा ने पुष्टि करते हुए कहा कि नीरज ने खुद पीआर श्रीजेश को सह-ध्वजवाहक बनाने का सुझाव दिया था।

उषा ने कहा, “मैंने नीरज चोपड़ा से बात की और जिस सहजता और शालीनता के साथ उन्होंने सहमति जताई कि समापन समारोह में श्रीजेश ध्वजवाहक होने चाहिए, उसकी मैं सराहना करती हूं। उन्होंने मुझसे कहा – ‘मैडम, अगर आपने मुझसे नहीं पूछा होता, तो भी मैं श्री भाई का नाम ही आगे करता।’ यह श्रीजेश और भारतीय खेल में उनके योगदान के लिए नीरज के अपार सम्मान को दर्शाता है।”

Exit mobile version