Site icon hindi.revoi.in

भारत में अभी कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ का कोई मामला नहीं : मनसुख मांडविया

Social Share

नई दिल्ली, 30 नवंबर। देश के किसी भी हिस्से में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में यह जानकारी दी।

अब तक 14 देशों में नए वैरिएंट की पुष्टि

मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अब तक 14 देशों में नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इस वायरस को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिए सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे है।

सरकार किसी भी तरह की स्थिति से निबटने के लिए सक्षम

मांडविया ने कहा कि दूसरे देशों में ओमिक्रॉन की पुष्टि के मद्देनजर केंद्र सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए है और हवाई अड्डों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। सरकार किसी भी तरह की स्थिति से निबटने के लिए सक्षम है। प्रयोगशाला और अन्‍य सुविधाओं की बुनियादी ढांचे के साथ सरकार तैयार है।

स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में बताया कि हालांकि देश में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इसका खतरा अब भी बना हुआ है। उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री की अपील पर कोविड के फैलाव की रोकथाम के लिए कोविड के दिशानिर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है।

Exit mobile version