नई दिल्ली, 9 जून। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि गरीबों को भी अमीरों के समान चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए।
आज चंडीगढ़ और पंचकुला के लिये CGHS के दो हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों का लोकार्पण किया।
इन केंद्रों के खुल जाने से दोनों शहरों और आस-पास के लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधा सुगमता से मिल सकेंगी। मोदी सरकार 100 से अधिक शहरों में CGHS केंद्र शुरू करने हेतु कार्यरत है। pic.twitter.com/raSdyiVqa9
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) June 9, 2023
मनसुख मांडविया ने चंडीगढ़ और पंचकूला में सीजीएचएस आरोग्य केंद्रों की शुरुआत करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। यह सुनिश्चित करने के लिए ही सीजीएचएस सुविधाओं का विस्तार सरकार के लिए एक फोकस क्षेत्र बन गया है ताकि लोग देश में कहीं भी रहें, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर सकें।
Inaugurating CGHS Wellness Centres at Panchkula and Chandigarh.
https://t.co/KhYd4PaAIJ— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) June 9, 2023
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गरीबों की सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक समान पहुंच सुनिश्चित करना मोदी सरकार के लिए हमेशा प्राथमिकता रही है। इस अवसर पर चंडीगढ़ से संसद सदस्य किरण खेर भी उपस्थित रही।
देश में 80 तक जा पहुंची है सीजीएचएस शहरों की संख्या
इन दो आरोग्य केंद्र के खुलने से न केवल चंडीगढ़-पंचकुला-मोहाली ट्राइसिटी क्षेत्र में बल्कि पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनभोगियों को होने वाली कठिनाइयों को कम करने में मदद मिलेगी। इसके साथ, सीजीएचएस शहरों की संख्या 2014 में 25 शहरों से बढ़कर 2023 में 80 हो गई है।