Site icon hindi.revoi.in

केंद्र सरकार ओमिक्रॉन से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार : मनसुख मांडविया

Social Share

नई दिल्ली, 4 दिसंबर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि कोविड-19 के वैरिएंट ओमिक्रॉन की चुनौती से निबटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है और इस निमित्त कई एहतियाती उपाय किए गए हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में कोविड महामारी पर चर्चा के दौरान मांडविया ने यह जानकारी दी।

मनसुख मांडविया ने कहा कि बेंगलुरु में ओमिक्रॉन के दो मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें एक व्‍यक्ति दक्षिण अफ्रीका से आया है जबकि दूसरा स्‍थानीय व्‍यक्ति है। उन्होंने कहा कि दोनों संक्रमित व्‍यक्तियों के संपर्क का पता लगा लिया गया है। इन सबका जीनोम सिक्‍वेंसिंग अभी चल रहा है।

मांडविया ने कहा कि भारत सरकार द्वारा राज्‍य सरकार को सभी आवश्‍यक सावधानियां बरतने का सुझाव दिया गया है, ताकि इस केस के द्वारा ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण आगे न बढ़े। एट रिस्‍क कन्‍ट्री से आ रही फ्लाइट की सभी यात्रियों की आरटीपीसीआर टेस्टिंग की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कोरोना का नया वैरिएंट फैलने के बाद से अब तक तक 58 फ्लाइट से आए 16 हजार से अधिक यात्रियों की आरटीपीसीआर टेस्टिंग की गई है, जिनमो 18 या‍त्री आरटीपीसीआर टेस्टिंग में पॉजिटिव पाए गए हैं और इन सबका जीनोम सिक्‍वेंसिंग चल रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि कितनों का वेरिएंट ओमिक्रॉन है या नहीं।

गौरतलब है कि 10 दिनों के अंदर दुनिया के 38 देशों में ओमिक्रॉन के 400 से ज्यादा केस मिल चुके हैं। हालांकि अब तक इस संक्रमण से किसी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल कई देशों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है

Exit mobile version