Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी बोले – ‘देश पर सूर्यदेव की कृपा है तो हमें सौर ऊर्जा का भरपूर उपयोग करना चाहिए’

Social Share

नई दिल्ली, 31 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सौर ऊर्जा का भरपूर उपयोग करने की अपील की है। श्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि आजकल घरों की छतों पर, बड़ी इमारतों पर और सरकारी दफ्तरों में सोलर पैनल चमकते दिख रहे हैं और लोग अब सौर ऊर्जा के महत्व को समझने लगे हैं।

उन्होंने इसी क्रम में बताया कि सौर ऊर्जा से किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। सोलर पंप और सोलर राइस मिल से किसानों की आय में बहुत बढ़ोतरी हो रही है। देश के कई राज्यों में बड़ी संख्या में सोलर राइस मिल लग चुके हैं। इससे किसानों की आय बढ़ने के साथ ही उनके चेहरे की रौनक भी बढ़ गयी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रतनपुरा गांव की देवकी ने सोलर पंप से पूरे गांव की किस्मत बदल दी है। वह स्वयं सहायता समूह से जुड़ी और वहां उन्हें सोलर पंप के बारे में जानकारी हुई। उन्होंने सोलर पंप के लिए प्रयास किये और सफल रहीं।

उन्होंने कहा कि सोलर पंप ने गांव की जैसे तस्वीर ही बदल दी। पहले जहां गांव की कुछ एकड़ जमीन की ही सिंचाई हो पाती थी, अब सोलर पंप लगने से 40 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में पानी पहुंच रहा है। देवकी अब सोलर दीदी कही जाने लगी हैं। सोलर दीदी के इस अभियान में गांव के दूसरे किसान भी जुड़ गये और उनकी फसलें हरी-भरी होने लगी हैं, जिससे आमदनी बढ़ने लगी है।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले देवकी की जिंदगी चारदीवारी के भीतर सिमटी हुई थी, लेकिन आज वह पूरे आत्मविश्वास से अपना काम कर रही हैं। सोलर दीदी बनकर वह पैसे कमा रहीं हैं और सबसे दिलचस्प बात कि वह क्षेत्र के किसानों से यूपीआई के जरिए भुगतान लेती हैं। उन्होंने कहा कि अब पूरे गांव में उन्हें बहुत सम्मान से देखा जाता है ।

उनकी मेहनत और दूरदर्शिता ने दिखा दिया है कि सौर-ऊर्जा सिर्फ बिजली का साधन नहीं है, बल्कि ये गांव-गांव में नयी रोशनी लाने वाली एक नयी शक्ति भी है। श्री मोदी ने देशवासियों से सौर ऊर्जा का भरपूर उपयोग करने की अपील करते हुए कहा, “ हमारे देश पर सूर्यदेव की इतनी कृपा है, तो क्यों न उनकी दी हुयी इस ऊर्जा का पूरा उपयोग करें।”

Exit mobile version