Site icon hindi.revoi.in

‘मन की बात’ में पीएम मोदी की देशवासियों से अपील – टोक्यो ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं

Social Share

नई दिल्ली, 27 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में अगले माह शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों में भागीदारी के लिए जा रहे भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही देशवासियों से भी उनका हौसला बढ़ाने की अपील की है।

पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की शुरुआत करते हुए हाल ही में दिवंगत हुए देश के महानतम एथलीटों में एक मिल्खा सिंह के योगदान का उल्लेख किया और कहा, ‘कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया। जब वे अस्पताल में थे तो मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला। मैंने उनसे कहा था कि आपने तो 1964 में टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, इसलिए इस बार जब हमारे खिलाड़ी ओलंपिक के लिए टोक्यो जा रहे हैं, तो आपको हमारे एथलीट्स का मनोबल बढ़ाना है, उन्हें अपने संदेश से प्रेरित करना है। वो खेल को लेकर इतनी समर्पित और भावुक थे कि बीमारी में भी उन्होंने तुरंत ही इसके लिए हामी भर दी। लेकिन दुर्भाग्य से नियति को कुछ और मंजूर था।’

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान पहलवान प्रवीण जाधव, हॉकी खिलाड़ी नेहा गोयल, तीरंदाज दीपिका कुमारी, तेज पदचाल की धाविका प्रियंका, भाला प्रक्षेपक शिवपाल सिंह, मुक्केबाज मनीष कौशिक व महिला तलवारबाज भवानी देवी और युगल शटलर चिराग शेट्टी व सात्विक साईराज सहित अन्य कई खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय दल में शामिल कई खिलाड़ी कठिनाई का जीवन व्यतीत करते हुए ओलंपिक में भागीदारी का सपना साकार करने जा रहे हैं।

खिलाड़ी अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए जा रहे टोक्यो

पीएम मोदी ने कहा, ‘टोक्यो जा रहे हर खिलाड़ी का अपना संघर्ष रहा है, बरसों की मेहनत रही है। वो सिर्फ अपने लिए ही नहीं जा रहे बल्कि देश के लिए जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों को भारत का गौरव भी बढ़ाना है और लोगों का दिल भी जीतना है और इसलिए मेरे देशवासियों मैं आपको भी सलाह देना चाहता हूं, हमें जाने-अनजाने में भी हमारे इन खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनाना है, बल्कि खुले मन से इनका साथ देना है, हर खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाना है।’

‘Road to Tokyo Quiz’ में भाग लेकर आकर्षक पुरस्कार जीतें

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की, ‘सोशल मीडिया पर आप #Cheer4India के साथ अपने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं। हम सब मिलकर टोक्यो जाने वाले अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करेंगे।’ उन्होंने लोगों से MyGov के ‘Road to Tokyo Quiz’ में भाग लेने की अपील की। इस स्पर्धा में सभी जवाब देने वालों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं।

आमजन बिना खौफ कोरोनारोधी टीका लगवाएं

पीएम मोदी ने इस रेडियो कार्यक्रम में कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति व उससे बचाव के लिए आमजन से बिना किसी भय के टीके लगवाने की भी अपील की। साथ ही मानसून के दौरान जल संरक्षण का भी आह्वान किया। उन्होंने अगामी एक जुलाई को मनाए जाने वाले डॉक्टर्स डे की चर्चा करते हुए पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय को भी नमन किया।

Exit mobile version