Site icon Revoi.in

पेरिस पैरालम्पिक : मनीषा व तुलसीमति ने बैडमिंटन में पक्का किया भारत का एक और पदक

Social Share

पेरिस, 1 सितम्बर। भारतीय महिला शटलर मनीषा रामदास ने रविवार को यहां पेरिस पैरालम्पिक खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के SU5 वर्ग के एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना हमवतन तुलसीमति मुरुगेसन से होगा। इसके साथ ही भारत का बैडमिंटन में एक और पदक पक्का हो गया।

दूसरी वरीयता प्राप्त मनीषा ने, जिनके दाएं हाथ में जन्म से ही विकार है, अपनी गैरवरीय जापानी प्रतिद्वंद्वी मामिको टोयोडा को सिर्फ 30 मिनट में 21-13, 21-16 से हराया। अंतिम चार में 19 वर्षीया मनीषा का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त तुलसीमति से होगा, जिन्होंने शनिवार को ग्रुप ए में पुर्तगाल की बीट्रिज़ मोंटेइरो को हराया था।

सुहास व सुकांत पहले ही पक्का कर चुके हैं पदक

उधर पुरुषों के SL4 वर्ग के एकल सेमीफाइनल में दो भारतीय शटलर – टोक्यो पैरालम्पिक के रजत पदक विजेता सुहास यतिराज व सुकांत कदम आमने-सामने होंगे। इस तरह इन दोनों ने बैडमिंटन में भारत का पहला पदक पक्का किया था।

नितेश व नित्या श्री सुमति शिवन भी पदक से एक जीत दूर

इस बीच एक अन्य पुरुष शटलर नितेश कुमार बैडमिंटन में भारत के लिए तीसरा पदक पक्का करने से एक जीत दूर हैं। नितेश पुरुष एकल SL3 स्पर्धा के सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा से भिड़ेंगे। बैडमिंटन में ही नित्या श्री सुमति सिवन महिला एकल SH6 सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्का करने से एक जीत दूर हैं। उन्होंने पोलैंड की ओलिविया स्मिजेल को 21-4, 21-7 से शिकस्त दी। अब उनकी चीन की लिए एस से टक्कर होगी।

मनदीप कौर व पलक कोहली क्वार्टर फाइनल में हारीं

इससे पहले मनदीप कौर और पलक कोहली क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रही। एसएल3 वर्ग में खेल रही मनदीप नाइजीरिया की तीसरी वरीयता प्राप्त बोलाजी मरियम एनियोला के सामने किसी तरह की चुनौती पेश नहीं कर पाई और 23 मिनट में 8-21, 9-21 से मुकाबला हार गई।

मनदीप की एनियोला के खिलाफ यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले वह ग्रुप चरण में भी नाइजीरियाई खिलाड़ी से हार गई थी। एसएल4 वर्ग में पैरा विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पलक इंडोनेशिया की खलीमातुस सादियाह से 28 मिनट में 19-21, 15-21 से हार गईं।

शूटर अवनि लेखरा, सिद्धार्थ बाबू और श्रीहर्ष देवरड्डी फाइनल में प्रवेश से चूके

उधर शेटराउ शूटिंग रेंज में भारत के लिए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीत चुकीं निशानेबाज अवनि लेखरा मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन (एसएच1) स्पर्धा में सिद्धार्थ बाबू के साथ फाइनल के लिए अर्हता नहीं पा सकीं अवनि 11वें जबकि सिद्धार्थ बाबू 28वें स्थान पर रहे।

अवनि 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 का अपना स्वरर्णिम प्रदर्शन नहीं दोहरा सकीं और अच्छी शुरुआत के बावजूद 628.8 अंक के कुल स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। सिद्धार्थ ने 628.3 का स्कोर किया।

वहीं मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन (एसएच2) क्वालीफिकेशन में श्रीहर्ष देवरड्डी रामकृष्ण 630.2 के कुल स्कोर के साथ 26वें स्थान पर रहे।