Site icon hindi.revoi.in

डिस्कॉम के बोर्ड सदस्यों को हटाए जाने मनीष सिसोदिया का हमला – एलजी का आदेश अवैध व असंवैधानिक

Social Share

नई दिल्ली, 11 फरवरी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जस्मिन शाह और नवीन गुप्ता सहित डिस्कॉम के बोर्ड से चार सदस्यों को हटाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर हमला बोला है।

मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा  कि एलजी का आदेश अवैध और असंवैधानिक है। एलजी के पास ऐसे आदेश जारी करने का अधिकार नहीं है। केवल निर्वाचित सरकार के पास बिजली के विषय पर आदेश जारी करने की शक्तियां हैं। एलजी ने सुप्रीम कोर्ट के सभी आदेशों और संविधान का पूरी तरह मजाक उड़ाया है।

आदेश जारी करने बंद करें एलजी 

सिसोदिया ने कहा, ‘एलजी खुलेआम कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश उन पर बाध्यकारी नहीं हैं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करें और गैर कानूनी तरीके से आदेश जारी करना बंद करें।’

भाजपा के इशारे पर हो रही है महरौली में कार्रवाई 

दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने इसी क्रम में महरौली में हो रही डीडीए की तोड़फोड़ काररवाई पर कहा कि यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है। यह सब भाजपा करवा रही है, भाजपा को बनाना तो आता नहीं है, तोड़फोड़ करना और लोगों को उजाड़ने का ही भाजपा का काम है।

Exit mobile version