Site icon hindi.revoi.in

अमानातुल्लाह की गिरफ्तारी पर मनीष सिसोदिया ने दी प्रतिक्रिया, भाजपा पर लगाया यह आरोप

Social Share

नई दिल्ली, 17 सितंबर। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। शनिवार सुबह उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, लेकिन कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। इन्होंने मेरे घर पर रेड डाली। कुछ नहीं मिला। फिर कैलाश गहलोत के खिलाफ एक फर्जी जांच शुरू की, और अब अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया है। आम आदमी पार्टी के हरएक नेता को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस जारी है।

सिसोदिया ने अमानतुल्लाह खान का एक ट्वीट रीट्वीट करते हुए यह बात कही है। इसमें लिखा है, ”अमानत साहब के #ACB दफ़्तर जाने के बाद पुलिस अधिकारी घर पहुँचे और तलाशी ली। इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि पुलिस के अधिकारी कह रहे है कि तलाशी में कुछ नहीं मिला। लेकिन लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाली मीडिया गलत खबर चला कर गुमराह कर रही है।”

ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान पर 2018 से 2020 के बीच वक्फ बोर्ड का चैयरमेन रहते हुए वक्फ की संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर देने, वक्फ बोर्ड में 33 लोगों को गलत तरीके से भर्ती करने और वाहन खरीद में घोटाले का आरोप है। इन आरोपों में एसीबी ने 2020 में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पूछताछ के लिए एसीबी ने गुरुवार को अमानतुल्ला खान पूछताछ के लिए बुलाया था। अमानतुल्ला खान को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी एसीबी ने की थी।

Exit mobile version