नई दिल्ली, 3 जून। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला केस में तीन माह से भी ज्यादा समय से राष्ट्रीय राजधानी के तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट ने शनिवार को पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात की सशर्त अनुमति दी थी। लेकिन सिसोदिया के घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अंततः मायूस होकर आम आदमी पार्टी (आप) नेता को वापस तिहाड़ जेल जाना पड़ा।
हाई कोर्ट ने कथित शराब नीति घोटाले के मुख्य आरोपित मनीष सिसोदिया को शनिवार के दिन पूर्वाह्न नौ बजे से शाम पांच बजे तक अपने परिवार के लोगों से मिलने के लिए 8 घंटे की अंतरिम राहत प्रदान की थी।
मनीष सिसोदिया अपने घर पहुंचते, उससे पहले ही उनकी पत्नी की तबीयत काफी बिगड़ गई। मल्टीपल स्केलेरोसिस रोग से पीड़ित सीमा सिसोदिया को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती होने के कारण सिसोदिया पत्नी से मुलाकात नहीं कर सके। वापस जाते हुए सिसोदिया उदास चेहरे के साथ पुलिस की गाड़ी में बैठे।
बीमार पत्नी से मुलाकात के लिए हाई कोर्ट ने दी थी सशर्त अंतरिम जमानत
गौरतलब है कि बीमार पत्नी से मुलाकात के लिए मनीष सिसोदिया को सशर्त जमानत मिली थी। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सख्ती से कहा था कि वह अपने परिवार के सदस्यों के अलावा किसी से नहीं मिल सकते। इसके साथ ही उन्हें इंटरनेट का इस्तेमाल करने या मीडिया से बातचीत करने की भी अनुमति नहीं थी।
गौरतलब है कि सिसोदिया को सीबीआई ने गत 26 फरवरी को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था। तिहाड़ जेल में घंटों पूछताछ के बाद ईडी ने नौ मार्च को इसी मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। शनिवार को आप नेता जेल से निकलकर अपने दिल्ली आवास पहुंचे थे और दिनभर अपने घर पर ही रहे।