नई दिल्ली, 12 अगस्त। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ‘रेवडी कल्चर’ विवाद को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि वह रेवड़ी कहकर कल्याणकारी योजनाओं का मजाक बनाने में लगी है, लेकिन एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं करेगी।
एक ‘रेवड़ी’ है और एक ‘दोस्तवाड़ी’ मॉडल है
मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को मीडिया से कहा, “वे (भाजपा) कल्याणकारी योजनाओं का यह कहकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक ‘रेवड़ी’ है और एक ‘दोस्तवाड़ी’ मॉडल है। वे एक भी किसान का ऋण नहीं माफ करेंगे। इस मॉडल के तहत वे विश्वास नहीं करते हैं कि छात्रों को मुफ्त सरकारी शिक्षा दे रहे हैं।”
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि एक तरफ जनता के टैक्स के पैसे को दोस्तों के लाखों करोड़ों के लोन और टैक्स माफ करने पर खर्च किया जा रहा है और दूसरी तरफ जनता के टैक्स के पैसे को करोड़ों लोगों के वेलफेयर पर खर्च किया जा रहा है।
Developed Countries के Develop होने का कारण ही ये है कि वो अपने Citizens में Invest करते हैं।
और हमारे यहां सरकार Citizens में Invest करने को कहती है “ये Free की रेवड़ी है इसे बंद करो”।
-Dy CM @msisodia pic.twitter.com/apfKsarzUh
— AAP (@AamAadmiParty) August 12, 2022
सिसोदिया ने यह भी कहा कहा, ‘वे (भाजपा) स्कूलों और अस्पतालों को इस हद तक बर्बाद करने में विश्वास करते हैं कि लोग निजी स्कूलों और अस्पतालों में जाने के लिए मजबूर हैं, जो ज्यादातर उनके दोस्तों के हैं। एक बार जब गरीब लोग शुल्क का भुगतान करने में विफल हो जाते हैं तो इन निजी संस्थानों के द्वार उनके लिए बंद कर दिए जाते हैं।’
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी कसा था तंज
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी राजनीतिक दलों द्वारा दी जाने वाली मुफ्त सेवाओं के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘रेवडी संस्कृति’ वाली टिप्पणी पर तंज कसा था। केजरीवाल ने कहा था, “एक ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान मुफ्त सरकारी कल्याण सेवाओं को ‘मुफ्त’ करार देकर उनके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। कुछ लोग हैं, जो मुफ्त शिक्षा, सरकारी सुविधाओं से मुफ्त इलाज के प्रावधान को ‘रेवाड़ी’ या ‘मुफ्त’ कहते हैं।”