शिलॉन्ग, 28 फरवरी। मेघालय के मुख्यमंत्री व नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के राष्ट्रीय प्रमुख कोनराड संगमा ने सोमवार को मणिपुर में मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलने का आग्रह किया। कोनराड संगमा ने ट्वीट किया, ‘मैं मणिपुर के सभी पात्र मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर निकलें और आज मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करें। मैं विशेष रूप से मणिपुर के युवाओं को आगे आने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।’
उल्लेखनीय है कि एनपीपी मणिपुर में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के घटक दलों में से एक है लेकिन इस चुनाव में एनपीपी अकेले ही लड़ रही है। पूर्वोत्तर राज्य की 60 में से 38 विधानसभा सीटों पर सोमवार को सात बजे से मतदान शुरू हुआ। वहीं, बाकी 22 सीटों पर दूसरे चरण में पांच मार्च को मतदान होना है।