इंफाल, 24 अप्रैल। मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक और विधायक ने सोमवार को अपने प्रशासनिक पद से इस्तीफा दे दिया। इस महीने प्रशासनिक पद से इस्तीफा देने वाले ख्वाइरकपम रघुमणि इस पूर्वोत्तर राज्य में सत्तारूढ़ दल के चौथे विधायक हैं। उरीपोक के भाजपा विधायक ख्वाइरकपम रघुमणि ने मणिपुर नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (एमएएनआईआरईडीए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।
मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को भेजे अपने त्याग पत्र में रघुमणि ने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से और जनहित में पद छोड़ रहे हैं। ‘‘मैंने महसूस किया है कि एमएएनआईआरईडीए के अध्यक्ष के रूप में मेरे इस पद पर बने रहने की जरूरत नहीं है।’’ भाजपा की राज्य इकाई में अपने प्रशासनिक पदों से लगातार विधायकों के इस्तीफों से इन अटकलों को बल मिल रहा है कि बीरेन सिंह सरकार के लिए सबकुछ ठीक नहीं है।
थोकचोम राधेश्याम ने आठ अप्रैल को मुख्यमंत्री के सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद 17 अप्रैल को लंगथबल से विधायक करण श्याम ने पर्यटन निगम मणिपुर लिमिटेड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। वांगजिंग टेंथा के विधायक पाओनम ब्रोजेन ने 20 अप्रैल को ‘‘व्यक्तिगत कारणों’’ का हवाला देते हुए मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। मुख्यमंत्री ने 21 अप्रैल को पार्टी की एक बैठक करने के बाद दावा किया था, ‘‘पार्टी में कोई संकट नहीं है।’’