Site icon hindi.revoi.in

मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, एशियाई कप टेबल टेनिस में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैडलर बनीं

Social Share

बैंकॉक, 19 नवम्बर। भारत की नंबर एक महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने शनिवार को यहां एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में नए इतिहास का सृजन किया और पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैडलर बन गईं।

दो लाख डॉलर ईनामी टूर्नामेंट में कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में मनिका ने मौजूदा विश्व नंबर छह और तीन बार की एशियाई चैंपियन हिना हयाता को 4-2 (11-6, 6-11, 11-7, 12-10, 4-11, 11-2) से हराया और एशियाई कप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं।

मनिका इससे पहले सेमीफाइनल में जापान की चौथी वरीयता प्राप्त मीमा इतो के हाथों 2-4 (8-11, 11-7, 7-11, 6-11, 11-8, 7-11 से हार गई थीं। सेमीफाइनल में हार के बावजूद भारतीय पैडलर ने प्रतियोगिता के 39 वर्ष पुराने इतिहास में एक भारतीय महिला पैडलर द्वारा सर्वश्रेष्ठ फिनिश सुनिश्चित की।

चेतन बबूर ने 1997 में रजत व 2000 में कांस्य पदक जीता था

इससे पहले, एशियाई कप में चेतन बबूर ने वर्ष 1997 में रजत पदक और 2000 में कांस्य  पदक जीता था। वर्ष 2015 में अचंता शरत कमल और 2019 में जी. साथियान छठे स्थान पर रहे थे। इस शीर्ष भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले चीन की दुनिया में सातवें नंबर की चेन जिंगटोंग को उलटफेर का शिकार बनाया था। इस प्रतियोगिता में विश्व रैंकिंग और क्वालिफिकेशन के आधार पर महाद्वीप के पुरुष और महिला वर्ग में चोटी के 16 खिलाड़ियों ने भागीदारी की।

Exit mobile version