Site icon hindi.revoi.in

मेनका गांधी बोलीं – ‘मैं बेटे वरुण के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं, उनका कद बहुत बड़ा है, वह बहुत आगे जाएंगे’

Social Share

सुल्तानपुर, 11 मई। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी ने कहा है कि वह अपने बेटे वरुण गांधी के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं। वरुण का कद बहुत बड़ा है और वह बहुत आगे जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि इस बार रायबरेली और अमेठी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर जिस तरह चर्चा जोरों पर थी, उसी तरह भाजपा में वरुण गांधी के टिकट को लेकर चर्चा थी। दरअसल, पीलीभीत के मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट कट गया, लेकिन उनकी मां मेनका गांधी इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त किए बिना सुल्तानपुर सीट से अपने प्रचार अभियान में जुटी हैं। वह अपने क्षेत्र में प्रचार और नुक्कड़ सभाएं रहीं हैं साथ ही दरवाजे-दरवाजे जाकर लोगों से व्यक्तिगत रूप से भी मिल रही हैं।

सुल्तानपुर की मौजूदा सांसद व गांधी परिवार की बहू मेनका गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं वरुण के राजनीतिक भविष्य को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं। वरुण का कद बड़ा है। उनमें अक्ल और धैर्य भी है। वह देश से प्यार भी करते हैं। जो भी करेंगे, वह अच्छा करेंगे।’

मेनका गांधी ने कहा, ‘वरुण गांधी को टिकट न मिलने पर वह खुश नहीं थे, लेकिन यह एक चुनाव ही है। वह 28 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने थे और तब से लाखों लोगों का दिल जीतते हुए आ रहे हैं। वरुण की काबिलियत लिखने, प्रचार करने के अलावा कई अन्य चीजों में भी है। उन्होंने अर्थव्यवस्था पर दो बेस्ट सेलर किताबें लिखी हैं। वह कविता भी लिखते हैं। वह बहुत आगे जाएंगे।’

‘कभी-कभी सरकार की नीतियों की आलोचना के कारण शायद टिकट नहीं मिला

गौरतलब है कि वरुण पहली बार 2009 में पीलीभीत से चुनाव जीते थे और उसके बाद उन्होंने 2014 में सुल्तानपुर और 2019 में फिर पीलीभीत से जीत हासिल की। लेकिन इस बार उन्हें क्यों टिकट नहीं दिया गया, इस सवाल पर मेनका बोलीं -‘कभी-कभी वरुण गांधी मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हैं, शायद इसलिए उन्हें भाजपा ने उम्मीदवार नहीं बनाया। हालांकि पीलीभीत से वरुण को उम्मीदवार बनाना चाहिए था, लेकिन पार्टी का जो फैसला है..वो है।’

मेनका गांधी ने कहा कि वरुण चाहते हैं कि वह सुल्तानपुर आकर उनके लिए प्रचार करें, लेकिन इस पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मेनका से जब पूछा गया कि यदि तीसरी बार मोदी सरकार बनती हैं तो उन्हें मंत्री बनाया जाएगा,  इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। मैं यह फैसला नहीं ले सकती।’ ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट पर सात चरण के आम चुनाव के छठे दौर में 25 मई को मतदान होगा। पीलीभीत में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था।

Exit mobile version