कोलकाता, 21 जुलाई। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुवार को सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की शहीद दिवस रैली हो रही है। इसमें हिस्सा लेने के लिए टीएमसी के लाखों कार्यकर्ता जुटे हैं। ममता बनर्जी भी इस रैली को संबोधित करेंगी।
इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी व उनके सांसद बेटे वरुण गांधी के भी कोलकाता पहुंचने की खबर है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं दोनों नेता टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है। वरुण गांधी भाजपा से सांसद होते हुए भी पिछले कई महीनों से लगातार अपनी ही पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं। रैली के दौरान भाजपा के तीन विधायकों के भी तृणमूल में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
शहीद दिवस रैली में बड़ी संख्या में उमड़े लोग
टीएमसी के यह वार्षिक रैली कोरोना वायरस महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद निकाली जा रही है। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। टीएमसी के उत्साहित समर्थकों ने ट्रेनों, बसों तथा निजी वाहनों से तड़के चार बजे से ही आयोजनस्थल पर पहुंचना
टीएमसी कार्यकर्ताओं को भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेनों से हावड़ा और सियालदह के दो टर्मिनल स्टेशनों पर पहुंचते हुए देखा गया। उन्होंने पार्टी के झंडे, पारंपरिक ‘ढाक’ और शंख बजाते हुए बनर्जी के पोस्टर ले रखे थे। रैली के दौरान शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कम से कम 4,500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
इस साल यह रैली इसलिए भी खास है कि यह 2021 के विधानसभा चुनावों में टीएमसी की शानदार जीत और लगातार तीसरी बार पार्टी के सत्ता में लौटने के बाद पहली बार आयोजित की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि टीएमसी 1993 में तत्कालीन वाम मोर्चे की सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस की रैली पर पुलिस की गोलीबारी में मारे गए 13 लोगों की याद में हर वर्ष 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है। उस घटना के वक्त ममता बनर्जी युवा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष थीं।