Site icon hindi.revoi.in

मैनचेस्टर टेस्ट रद : कोविड प्रकोप से आशंकित टीम इंडिया के आग्रह पर ईसीबी का फैसला

Social Share

मैनचेस्टर, 10 सितम्बर। भारतीय खेमे में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत व इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से प्रस्तावित पांचवां व अंतिम क्रिकेट टेस्ट रद कर दिया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोविड प्रकोप से विचलित भारतीय टीम प्रबंधन के आग्रह पर टेस्ट रद करने का फैसला किया। इस टेस्ट के पहले भारत ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ले रखी थी।

ईसीबी ने प्रशंसकों और हितधारकों से माफी मांगी

ईसीबी ने एक बयान में कहा, ‘कोविड मामलों की संख्या में और वृद्धि की आशंका के कारण भारत अपनी टीम को क्षमायाचना के साथ मैदान में उतारने में असमर्थ है। हम इस खबर के लिए अपने प्रशंसकों और भागीदारों से ईमानदारी पूर्वक माफी मांगते हैं। हमें पता है कि इस खबर से कई लोगों को बहुत निराशा और असुविधा होगी।’

समझा जाता है कि भारत के सहायक फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार के बुधवार को सकारात्मक कोविड-19 परीक्षण के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और ईसीबी के बीच गहन विचार-विमर्श के बाद अंतिम टेस्ट को रद करने का निर्णय किया गया।

टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने भी जताई थी अनिच्छा

क्रिकेट के वैश्विक वेब पोर्टल ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो दिनों में बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के बीच बातचीत में एक से अधिक भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने को लेकर चिंता जाहिर की थी। हालांकि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों की गुरुवार को नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आई थी। लेकिन गुरुवार को किए गए परीक्षण के दूसरे दौर के परिणाम का इंतजार था।

गुरुवार को भारतीय टीम का अभ्यास सत्र रद करना पड़ा था

ज्ञातव्य है कि मेहमान खेमे में योगेश परमार के रूप में कोरोना का नया केस पाए जाने के बाद न सिर्फ गुरुवार को भारतीय टीम का अभ्यास सत्र रद करना पड़ा था वरन शाम को प्रस्तावित नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद कर दी गई, जिसे कप्तान विराट कोहली और कार्यवाहक कोच विक्रम राठौर का संबोधित करना था।

मुख्य कोच शास्त्री, अरुण व श्रीधर पहले ही पॉजिटिव, नितिन भी आइसोलेशन में

टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य आर. श्रीधर ओवल टेस्ट के दौरान ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। चूंकि टीम के मुख्य फिजियो नितिन पटेल भी शास्त्री के सम्पर्क में आए थे, लिहाजा इन चारों को 10 दिनों के लिए आइसोलेट किया गया है। शास्त्री व अरुण की अनुपस्थिति में बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को कार्यवाहक कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Exit mobile version