Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह’ में शख्स ने चचेरी बहन से की शादी,  अधिकारियों को नोटिस

Social Share

फिरोजाबाद, 15 दिसंबर। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टूंडला कस्बे में बीते दिनों आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक शादीशुदा भाई के अपनी चचेरी बहन से ही शादी करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जिला प्रशासन ने शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन का सत्यापन करने वाले अधिकारियों को नोटिस दी गई है।

दो बच्चों के पिता ने पैसों के लालच में की हरकत

प्राप्त जानकारी के अनुसार टूंडला ब्लॉक के नारखी कस्बे में गत शनिवार को 51 जोड़ों की शादी कराई गई थी। सरकार की तरफ से दहेज का सामान और कुछ पैसे भी नवविवाहित जोड़ों के दिए गए थे। इस योजना में जिन जोड़ों की शादियां हुई थी, उनकी फोटो इलाके के लोगों के पास सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंची तो पता चला कि दो बच्चों के पिता महेंद्र सिंह ने अपनी चचेरी बहन से ही शादी कर ली। इतना ही नहीं उसने दहेज का सारा सामान और सरकारी सहायता भी ले ली।

गौरतलब है कि सामूहिक विवाह के लिए जिला प्रशासन द्वारा जब जोड़ों का चयन किया जाता है, तो इनके आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक की पासबुक की अच्छी तरह से जांच की जाती है। इस जोड़े का भी सत्यापन ग्राम पंचायत मरसेना के सचिव कुशल पाल, ग्राम पंचायत बिरौली के सचिव अनुराग सिंह, एडीओ कोआपरेटिव सुधीर कुमार तथा एडीओ समाज कल्याण विभाग के चंद्रभान सिंह ने किया था। फिलहाल मामला खुलने के बाद जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को नोटिस जारी कर इस बड़ी गलती का स्पष्टीकरण मांगा है।

नवविवाहित जोड़े के खिलाफ मामला दर्ज, दहेज का सारा सामान वापस लिया जाएगा

दूसरी तरफ टूंडला के खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि फर्जी तरीके से शादी करने वाले जोड़े के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा सरकार द्वारा दहेज में दिया गया सामान भी उनसे वापस लिया जा रहा है और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए आधार कार्ड की भी जांच की जा रही है।

दोषियों के खिलाफ सख्त काररवाई की जाएगी

इस बाबत मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी गहनता से जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त काररवाई की जाएगी। इसी क्रम में 51 नवविवाहित जोड़ों की फिर जांच की जा रही है।

Exit mobile version