Site icon hindi.revoi.in

ममता का कूचबिहार में जवाबी हमला, बोलीं – ‘भाजपा पर कभी भरोसा मत करना…’

Social Share

कूचबिहार, 4 अप्रैल। लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान अब जोर पकड़ने लगा है। इस क्रम में गुरुवार को पश्चिम बंगाल का कूचबिहार इलाका कुछ ज्यादा ही गर्म दिखा, जहां पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेशखाली सहित अन्य मुद्दों पर बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर प्रहार किया तो वहीं टीएमसी मुखिया ममता ने भी भाजपा और पीएम मोदी पर जवाबी हमला बोला।

सीएम ममता ने भाजपा पर आचार संहिता का पालन न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहरीले सांप पर भरोसा किया जा सकता है, लेकिन भाजपा पर नहीं। ममता ने कहा, ‘केंद्रीय जांच एजेंसियां, एनआईए, इनकम टैक्स, बीएसएफ और सीआईएसएफ जैसे केंद्रीय बल भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। हम विनम्रतापूर्वक चुनाव आयोग से सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने का अपील करेंगे।

केंद्रीय एजेंसियों की धमकी के सामने नहीं झुकेगी टीएमसी

ममता ने कहा कि टीएमसी केंद्रीय एजेंसियों की धमकी के सामने नहीं झुकेगी। उन्होंने कूचबिहार में महिलाओं से आग्रह किया कि यदि 19 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले बीएसएफ द्वारा स्थानीय लोगों पर अत्याचार करने की घटनाएं होती हैं तो वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘भाजपा आवास योजना के लिए फिर से नाम दर्ज करने के लिए कह रही है, हम पूछते हैं कि ऐसा क्यों किया जाएगा। आप एक जहरीले सांप पर भरोसा कर सकते हैं, आप उसे पाल भी सकते हैं, लेकिन भाजपा पर कभी भरोसा मत करना, भाजपा देश को बर्बाद कर रही है।

टीएमसी प्रमुख ने भाजपा पर अपने स्वार्थ के लिए सेना के अस्पतालों का इस्तेमाल करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया और उन बलों की स्वतंत्रता को खत्म करने का आरोप लगाया, जो सदियों से देश का गौरव रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा केवल एक राष्ट्र, एक पार्टी के सिद्धांत का पालन करती है।

‘हमारी पार्टी से बर्खास्त निसिथ प्रामाणिक भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे

उन्होंने कूचबिहार से फिर से चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता निसिथ प्रामाणिक को लेकर कहा, ‘ये हैरानी की बात है कि एक व्यक्ति जिसके खिलाफ कई मामले लंबित हैं, उसे गृहराज्य मंत्री नियुक्त किया गया है। उन्हें हमारी पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया। अब वह भाजपा के नेता हैं।’ उल्लेखनीय है कि पूर्व टीएमसी युवा नेता निसिथ प्रामाणिक को 2018 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

‘हम पश्चिम बंगाल में न तो सीएए को लागू होने देंगे न ही एनआरसी

राज्य में सीएए लागू करने से इनकार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सीएए के लिए आवेदन करने से एक आवेदक को विदेशी के रूप में नामित किया जाएगा और इसके खिलाफ सलाह दी जाएगी। टीएमसी सुप्रीमो ने बीजेपी पर सीएए को लेकर झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘एक बार जब भाजपा सीएए लागू करेगी तो एनआरसी भी लागू की जाएगी। हम पश्चिम बंगाल में न तो सीएए को लागू होने देंगे न ही एनआरसी को। यदि आप आवेदन करते हैं तो आपको विदेशी के रूप में नामित किया जाएगा।’

ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य प्रशासन और अस्पताल अधिकारियों ने रविवार को जलपाईगुड़ी में तूफान से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने में सराहनीय काम किया, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने मोदी सरकार पर तूफान से तबाह इलाके में आवास योजना के तहत पक्के मकानों के निर्माण में बाधा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘आचार संहिता लागू होने के कारण हम इसकी घोषणा नहीं कर सकते, लेकिन जिला प्रशासन ने खुद मकानों के पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी ले ली है। मैं चुनाव आयोग से आग्रह करती हूं कि इस प्रक्रिया में देरी न करें क्योंकि सैकड़ों लोग इसमें रह रहे हैं।’

Exit mobile version