अयोध्या, 9 जनवरी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (अध्यक्ष) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने अयोध्या राम मंदिर में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला और कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के जरिए भाजपा नौटंकी कर रही है।
ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा, ‘मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया। मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं, जो सभी को साथ लेकर चलता है। आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले नौटंकी कर रहे हैं। इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है।’
‘मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं…’
टीएमसी अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जब तक रहूंगी, तब तक कभी हिन्दू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी। मैं लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती।’
ममता को भी मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण
उल्लेखनीय है कि सीएम ममता बनर्जी को भी राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है। हालांकि, मीडिया सूत्रों के हवाले जानकारी मिल रही है कि बनर्जी समारोह में शामिल नहीं होंगी।