कोलकाता, 23 नवम्बर। भारत की मेजबानी में खेले गए आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भले ही टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा, लेकिन फाइनल मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। विश्व कप में टीम इंडिया की हार के बाद से ही राजनीतिक संग्राम देखने मिल रहा है। इस क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम के साथ पीएम मोदी और अमित शाह को ही टीम इंडिया के हार का ज़िम्मेदार ठहरा दिया है।
टीम ने विश्व कप में ‘पापियों‘ की मौजूदगी वाले मैच को छोड़कर सभी मैच जीते
तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने गुरुवार को नेताजी इनडोर स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि यह फाइनल मैच कोलकाता या मुंबई में होता तो टीम इंडिया विश्व कप ट्रॉफी जरूर उठा लेती। ममता ने पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप में ‘पापियों’ की मौजूदगी वाले मैच को छोड़कर सभी मैच जीते। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय खिलाड़ियों को भगवा जर्सी पहनाने की कोशिश की गई, लेकिन खिलाड़ियों ने इसका विरोध कर दिया। इसलिए भारतीय टीम को मैच के दौरान भगवा रंग की जर्सी नहीं पहननी पड़ी।
Bengal CM Mamata Banerjee said, "India would've won the World Cup Final if it happened in Kolkata or Mumbai". pic.twitter.com/dboR2Y5Gb2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2023
भगवा रन ‘त्यागियों’ का, आप हो ‘भोगी’
ममता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भगवा रंग ‘त्यागियों’ का है, लेकिन आप ‘भोगी’ हैं।” इससे पहले भी ममता बनर्जी ने अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया द्वारा पहनी गई जर्सी पर सवाल उठाया था। जर्सी को लेकर उनका कहना था कि ये समझ के बाहर है कि भगवा रंग की जर्सी खिलाड़ियों ने क्यों पहना। भाजपा के लोग तो हर चीज का भगवाकरण पर तुले हुए हैं।