Site icon hindi.revoi.in

ममता का पीएम मोदी पर तंज – यदि एक गुजराती पूरे देश में जा सकता है तो एक बंगाली क्यों नहीं

Social Share

पणजी, 15 दिसंबर। गोवा में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में तृणमूल कांग्रेस की जड़ें मजबूत करने के लिए पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र की भाजपा सरकार और खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और उनपर तंज कसते हुए कहा कि अगर एक गुजराती पूरे देश में जा सकता है, तो एक बंगाली क्यों नहीं?

क्या हमने कहा है कि वह गुजराती हैं, इसलिए यहां नहीं आ सकते

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ममता बनर्जी ने उत्तरी गोवा के असोनोरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे बताया गया कि मैं बंगाली हूं। फिर वह क्या हैं? वह गुजराती हैं? क्या हमने कहा है कि वह गुजराती हैं, इसलिए यहां नहीं आ सकते? एक बंगाली राष्ट्रगान लिख सकता है, लेकिन एक बंगाली गोवा नहीं आ सकता? हम सभी गांधी जी का सम्मान करते हैं। क्या हमने कभी यह सवाल किया है कि गांधीजी बंगाली हैं या गैर-बंगाली या गोवा के या यूपी से? देश का नेता वही होता है, जो सबको साथ लेकर चलता है।’

गोवा में अपने नेताओं को रिमोट कंट्रोल करने के लिए नहीं आई टीएमसी

महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) व टीएमसी के बीच मंगलवार को ही औपचारिक गठबंधन की घोषणा के बाद पहली संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि उनकी पार्टी के गोवा की राजनीति में प्रवेश पर अन्य दलों ने सवाल उठाया। हालांकि, उन्होंने कहा कि टीएमसी गोवा में अपने नेताओं को रिमोट कंट्रोल करने के लिए नहीं आई है बल्कि उनका समर्थन करने के लिए आई है। ये लोग क्या देश का नेता बनेगा? गोवा गुजरात से चलाता है। गोवा गुजरात या दिल्ली से नहीं चलाया जाएगा। गोवा की जनता चलाएगी गोवा। उन्होंने कहा कि गोवा में उनका संयुक्त परिवार भाजपा का असली विकल्प है।

लखीमपुर कांड पर गृह मंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा

लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए बंगाल की सीएम ने कहा, ‘घटना की जांच के लिए नियुक्त एसआईटी ने कहा है कि यह एक सुनियोजित साजिश थी। अब क्या यूपी के मुख्यमंत्री को इस्तीफा नहीं देना चाहिए? क्या गृहमंत्री को इस्तीफा नहीं देना चाहिए? क्या प्रधानमंत्री को इसके बारे में बात नहीं करनी चाहिए?’

Exit mobile version