Site icon Revoi.in

ममता बनर्जी का केंद्र पर आरोप – मोदी के मंत्रियों ने चुनाव के दौरान बंगाल में पानी की तरह बहाया पैसा

Social Share

कोलकाता, 8 मई। पश्चिम बंगाल में प्रचंड बहुमत के सहारे तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों पर कड़ा प्रहार करते हुए आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्रियों ने चुनाव के दौरान न जाने कितने करोड़ रुपये पानी की तरह बहा दिए।

ममता ने शनिवार को विधानसभा में अपना वक्तव्य रखते हुए आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत सभी केंद्रीय मंत्रियों ने बंगाल का लगातार दौरा किया और होटल व फ्लाइट आदि पर करोड़ों रुपये खर्च किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने पिछले छह महीने में कोई काम नहीं किया, लेकिन उसके मंत्री पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के इरादे से रोजाना बंगाल आए। उन्होंने निर्वाचन चुनाव आयोग में भी सुधार की बात कही।

कोरोना महामारी के संदर्भ में ममता ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी का टीकाकरण केंद्र की प्राथमिकता होनी चाहिए थी, लेकिन केंद्र सरकार नए संसद भवन व प्रधानमंत्री के आवास आदि पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है।

ममता ने प्रधानमंत्री पर पश्चिम बंगाल से भेदभाव करने का भी आरोप लगाने के साथ कहा कि शपथ लेने के 24 घंटे के भीतर ही राज्य में केंद्रीय टीम भेज दी गयी. साथ ही उन्होंने बंगाल में हिंसा की झूठी खबरें और झूठा वीडियो फैलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने फिर दोहराया कि भाजपा जनादेश को अब तक स्वीकार नहीं कर पा रही है।