Site icon hindi.revoi.in

ममता बनर्जी का भाजपा पर आरोप – चुनाव के कारण सिर्फ गुजरात में नहीं बढ़ीं दूध की कीमतें

Social Share

कोलकाता, 21 अक्टूबर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके से उन्होंने गुजरात में दूध के एक राष्ट्रीय ब्रांड की दूध की कीमतों में वृद्धि पर रोक लगाई है, उससे यह साबित होता है।

‘भाजपा हमारी सरकार से ईर्ष्या करती है

शहर के जानबाजार में सामुदायिक काली पूजा का उद्घाटन करने वाली बनर्जी ने कहा कि भाजपा उनकी सरकार से ‘ईर्ष्या’ करती है और पिछले 11 वर्षों में उसके द्वारा किए गए अच्छे काम को नजरअंदाज करती है क्योंकि उसकी संकीर्ण राजनीतिक फायदों के लिए उनकी सरकार की छवि खराब करने में ही दिलचस्पी है। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 11 वर्ष के शासन में रोजगार 40 प्रतिशत तक बढ़ा है जबकि देश के बाकी हिस्से में रोजगार का आंकड़ा गिरा है।

राष्ट्रीय स्तर पर पहचाने जाने वाले सरकारी सहकारिता द्वारा दूध की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर बनर्जी ने कहा, ‘क्या आपने कभी सुना है कि उसी ब्रांड की दूध की कीमत गुजरात में नहीं बढ़ी जबकि बंगाल तथा कुछ अन्य राज्यों में कीमतें बढ़ी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गुजरात में चुनाव होने वाले हैं? क्या आप (भाजपा सरकार) हमेशा बंगाल जैसे राज्यों से अलग तरीके से बर्ताव करेंगे।’

‘आप केवल हमारी परियोजनाओं को बेपटरी करने की साजिश रच सकते हैं

बंगाल में विकास परियोजनाओं के बारे में ममता ने कहा कि दक्षिण बंगाल में ताजपुर बंदरगाह और माल ढुलाई गलियारे जैसी आगामी परियोजनाओं से आने वाले दिनों में हजारों नौकरियां पैदा होंगी। उन्होंने कहा, ‘आप (भाजपा) ईर्ष्यालु हैं। आप टीएमसी द्वारा संचालित सरकार के काम की कभी बराबरी नहीं कर सकते। आप केवल हमारी परियोजनाओं को बेपटरी करने की साजिश रच सकते हैं। सभी मेट्रो रेल परियोजनाएं रेल मंत्री रहते हुए मेरे द्वारा शहर में शुरू की गईं। राज्य में विकास परियोजनाएं लागू करने में आपकी क्या भूमिका है?’

Exit mobile version