Site icon hindi.revoi.in

हावड़ा में हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना – पार्टी के गुनाहों की सजा लोग क्यों भुगतें?

Social Share

कोलकाता, 11 जून। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने हावड़ा में शुक्रवार को हुई हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने पूछा कि लोगों को ‘भाजपा के पाप’ के लिए क्यों भुगतना पड़ता है।

गौरतलब है कि भाजपा की निलंबित पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए और नूपुर की गिरफ्तारी की मांग के बीच कई जगहों पर पत्थरबाजी की घटनाएं भी सामने आईं।

हावड़ा में जो कुछ हो रहा, उसके पीछे कुछ राजनीतिक दल

टीएमसी मुखिया ममता ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह मैं पहले भी कह चुकी हूं। हावड़ा में जो कुछ हो रहा है, उसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं। वे दंगे कराना चाहते हैं, लेकिन इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी के खिलाफ सख्त काररवाई की जाएगी। भाजपा का गुनाह, लोग क्यों भुगतें?’

पुलिस से झड़प के बीच हावड़ा जिले में स्थिति शांतिपूर्ण, इंटरनेट सेवाएं बंद

इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए हावड़ा में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह छह बजे तक इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया। वहीं, शनिवार को शहर में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ताजा झड़प हुई। हालांकि एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘स्थिति शांतिपूर्ण है। हावड़ा जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है। शुक्रवार रात से विरोध या हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है। हमने संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस टुकड़ियों को तैनात किया है।’

Exit mobile version