कोलकाता, 19 अप्रैल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी के उस दावे को खारिज कर दिया कि उन्होंने टीएमसी की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रद करने के चुनाव आयोग के फैसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी के दावों का समर्थन करने के लिए सबूत मिले तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगी।
शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को हुगली जिले के सिंगूर में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि चुनाव आयोग द्वारा टीएमसी की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रद करने के बाद बनर्जी ने शाह को फोन किया था और उनसे फैसले को रद करने का अनुरोध किया था।
अधिकारी ने कहा था, ‘कल हमने देखा कि कैसे ममता बनर्जी ने अमित शाह से इस्तीफे की मांग की थी। लेकिन, चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रद करने के बाद सीएम ने बार-बार उनसे (शाह) अनुरोध किया कि निर्णय को निरस्त किया जाए। हालांकि इसका कोई नतीजा नहीं निकला।’
राष्ट्रीय दर्जा खत्म होने के बावजूद पार्टी का नाम अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस रहेगा
ममता बनर्जी ने इन आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘अगर यह साबित हो जाता है कि मैंने टीएमसी की राष्ट्रीय पार्टी की स्थिति पर अमित शाह को फोन किया तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।’ टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि पोल पैनल के राष्ट्रीय दर्जे को रद करने के फैसले के बावजूद उनकी पार्टी का नाम अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस रहेगा।