Site icon hindi.revoi.in

ममता बनर्जी की वाराणसी में हुंकार – अब यूपी में भी खेला होबे, अखिलेश, जयंत और ओमप्रकाश को बताया छोटा भाई

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

वाराणसी, 3 मार्च। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को चारों खाने चित्त करने के बाद उत्तर प्रदेश में भी सत्तारूढ़ भाजपा को हराने के लिए तत्पर तृणमूल कांग्रेस की मुखिया व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने वाराणसी प्रवास के दूसरे व अंतिम दिन हुंकार भरी कि अब यूपी में भी खेला होबे।

वाराणसी में रिंगरोड के समीप ऐढ़े में आयोजित सपा प्रमुख अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की संयुक्‍त जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी प्रमुख ने कहा, ‘मेरे छोटे भाई अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और ओमप्रकाश राजभर की प्रतिष्ठा दांव पर है। मैदान की ऐतिहासिक भीड़ देखकर अब विश्वास हुआ कि प्रतिष्ठा अब विपक्ष की दांव पर लगी है।’

दरअसल, संयुक्त जनसभा में लोगों के आने का क्रम सुबह से शुरू हुआ तो दिन चढ़ने तक जारी था। मंच पर सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, सपा प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्तम पहुंचे और उन्होंने आयोजन का जायजा भी लिया। मैदान सपा, सुभासपा और टीएमसी के झंडों से मैदान पटा नजर आ रहा था।

मैं डरने वाली नहीं, मैं लड़ाकू हूं

ममता बनर्जी ने कहा, ‘कल जब मैं गंगा आरती से लौट रही थी तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुझे काले झंडा दिखाए। मेरी गाड़ी को धक्का दिया। वापस जाओ के नारे लगाए। इसके बाद मैं गाड़ी से उतर गई और कहा कि जो करना है, करो। मैं डरने वाली नहीं। मैं लड़ाकू हूं। मैं समझ गई हूं कि बीजेपी हार रही है। वह खीझ दिखा रही है। अब यूपी में भी खेला होबे।’

Exit mobile version