Site icon hindi.revoi.in

ममता बनर्जी ने लालू यादव के परिवार से की मुलाकात, बोलीं – ‘भाजपा के खिलाफ एक परिवार की तरह मिलकर लड़ेंगे’

Social Share

पटना, 22 जून। बिहार की राजधानी में शुक्रवार को होने वाली विपक्ष की बैठक से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजदा) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। लालू परिवार के साथ संक्षिप्त बैठक के बाद बनर्जी ने कहा कि सभी विपक्षी दल 2024 का लोकसभा चुनाव एक परिवार की तरह मिलकर लड़ेंगे।

‘लालू यादव अब भी फिट हैं और वह भाजपा के खिलाफ लड़ सकते हैं…’

लालू प्रसाद यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लेने वालीं सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं बिहार के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं लालू जी का बहुत सम्मान करती हूं। राबड़ी देवी, लालू जी और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर मैं खुश हूं। वह एक वरिष्ठ नेता हैं। वह कई दिनों तक जेल और अस्पताल में रहे। आज उनसे मिलकर मैं बहुत खुश हूं। लालू यादव अब भी फिट हैं और वह भाजपा के खिलाफ लड़ सकते हैं…।’ टीएमसी प्रमुख ने कहा, ‘मैं नहीं कह सकती कि कल (23 जून) बैठक में क्या होगा। परंतु मुझे विश्वास है कि हम एक परिवार की तरह मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे।’

गौरतलब है कि शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक है। इसमें लगभग 20 दलों के विपक्षी नेता भाग लेंगे, जहां वे 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने के लिए रणनीति बनाएंगे। यह बैठक बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) नेता नीतीश कुमार ने बुलाई है।

इसके पूर्व दिन में पटना रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा था कि विपक्ष की बैठक रचनात्मक होगी और देश को विनाश से बचाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराना होगा।

Exit mobile version