Site icon hindi.revoi.in

ममता बनर्जी ने वंदे भारत ट्रेन लॉन्च के मौके पर पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया शोक, कहा  – ‘आपकी मां हमारी भी मां’

Social Share

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्वाह्न गांधीनगर के मुक्ति धाम में हीराबेन के अंतिम संस्‍कार के बाद वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अहमदाबाद से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल के लोगों की ओर से हमें यह अवसर देने के लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं। आपके लिए दुखदायी दिन है। आपकी मां का मतलब हमारी मां भी है। ईश्वर आपको अपना काम जारी रखने की शक्ति दे। कृपया थोड़ा आराम करें।’

ममता बनर्जी ने वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं आपके और आपके परिवार के प्रति अपनी संवेदना कैसे व्यक्त करूं। यह आपके लिए इतना दुखद दिन है, फिर भी आपने इस कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। यह एक सम्मान है। आप वास्तव में अपने काम के जरिए अपनी मां को सम्मान दे रहे हैं।’

7वीं वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ेगी

पीएम मोदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे। देश की सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ेगी। नीले-सफेद रंग की यह ट्रेन सात घंटे 45 मिनट में 564 किमी की दूरी तय करेगी।

Exit mobile version