Site icon hindi.revoi.in

ममता बनर्जी का दावा – दिसम्बर में ही कराए जा सकते हैं लोकसभा चुनाव, भाजपा ने बुक कर लिए हैं सारे हेलीकॉप्टर

Social Share

कोलकाता, 28 अगस्त। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि केंद्र सरकार दिसम्बर में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है। इस क्रम में भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए सारे हेलीकॉप्टर पहले ही बुक कर लिए हैं।

सीएम ममता ने टीएमसी यूथ विंग की रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा, ‘यदि भाजपा को लगातार तीसरी बार सत्ता में मिलती है तो फिर देश में तानाशाही स्थापित हो जाएगी। मेरा पक्का अनुमान है कि वे लोकसभा के चुनाव दिसम्बर 2023 तक करा सकते हैं।’ ममता ने कहा कि कुछ तत्व गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त हैं। अवैध तौर पर पटाखा फैक्टरियां चलाई जा रही हैं, जिनमें धमाके हुए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ पुलिस वालों के समर्थन से ऐसा किया जा रहा है।

टीएमसी चीफ ने कहा कि भाजपा पहले ही पूरे देश में अलग-अलग समुदायों के बीच दुश्मनी फैला चुकी है। अब यदि वे सत्ता में लौटते हैं तो फिर देश नफरत से भर जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। कैंपेन के लिए उन्होंने सारे हेलीकॉप्टरों को बुक करा लिया है। ऐसा इसलिए किया है ताकि दूसरे दल हेलीकॉप्टर न पा सकें।

यह यूपी नहीं..बंगाल है, यहां विवादित नारों को बर्दाश्त नहीं कर सकते

ममता ने कहा कि बंगाल से तीन दशक के माकपा राज को खत्म किया था। अब लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे। जादवपुर यूनिवर्सिटी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं की ओर से गोली मारो जैसे नारे लगाए जाने पर ममता ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश नहीं है। उन्होंने कहा कि विवादित नारे लगाने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन होगा और उन्हें अरेस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह यूपी नहीं, बंगाल है। यहां इस तरह के नारों को बर्दाश्त नहीं कर सकते। ममता बनर्जी ने इस दौरान गवर्नर सीवी आनंद बोस पर भी हमला बोला और कहा कि वे चुनी हुई सरकार से पंगा न लें।

Exit mobile version