Site icon hindi.revoi.in

ममता बनर्जी की विपक्षी नेताओं और गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों से अपील – एकजुट होकर सैद्धांतिक विपक्ष बनाने की जरूरत

Social Share

कोलकाता, 29 मार्च। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सभी विपक्षी नेताओं और गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उनसे एकजुट होकर सैद्धांतिक विपक्ष बनाने की अपील की है।

ममता बनर्जी ने गत 27 मार्च को लिखे इस पत्र के जरिए विपक्षी नेताओं और गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया  है कि सभी एक बैठक के लिए एक साथ आएं ताकि सबकी सुविधा और उपयुक्तता के अनुसार आगे के रास्ते पर विचार किया जा सके।

गौरतलब है कि सीएम ममता बनर्जी का यह पत्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा बीरभूम हत्याकांड को लेकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग के बाद सामने आया है। अपने पत्र में टीएमसी मुखिया ने कहा कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग असंतोष को दबाने के लिए किया जा रहा है।

ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा कि विपक्षी नेताओं को भगवा पार्टी के खिलाफ लड़ाई में एक साथ आना चाहिए, जो केंद्र के साथ-साथ अधिकतर राज्यों में सत्ता में है। ममता ने पत्र में यह भी लिखा कि भाजपा से एकजुट होकर कैसे लड़ना है, इस पर चर्चा करने के लिए गैर-भाजपा मुख्यमंत्रियों और विपक्षी नेताओं की बैठक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रगतिशील ताकतों को एक साथ आने और केंद्र में दमनकारी शासन से लड़ने के लिए समय की जरूरत है।

Exit mobile version