Site icon hindi.revoi.in

ममता बनर्जी ने फिर किया दावा – I.N.D.I.A. ब्लॉक जीतेगा चुनाव, भाजपा 200 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी

Social Share

गोघाट, 18 मई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक बार फिर दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में I.N.D.I.A. ब्लॉक सत्ता में आएगा और भाजपा 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।

ममता ने इसके साथ ही कांग्रेस व सीपीआई (एम) पर राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए राज्य में भाजपा के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया और मतदाताओं से किसी भी गैर टीएमसी दलों को वोट नहीं देने को कहा क्योंकि उससे भगवा खेमे को फायदा होगा।

आरामबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोघाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘मैंने I.N.D.I.A. नाम गढ़ा था और राष्ट्रीय स्तर पर हम सभी गठबंधन सहयोगी निरंकुश, राक्षसी नरेंद्र मोदी सरकार का विरोध करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। I.N.D.I.A. ब्लॉक को सत्ता में स्थापित करने में टीएमसी अपनी भूमिका निभाएगी।’

ममता ने कहा, “देखिए मोदी अब क्या कह रहे हैं, वह अब भाजपा को ‘400 पार’ सीटें नहीं दिला रहे हैं। वह दीवार पर लिखी इबारत पहले ही पढ़ सकते हैं। भाजपा 200 का आंकड़ा भी पार नहीं करेगी। बीजेपी धूल चाटेगी।’

कांग्रेस व वामपंथी दलों पर भाजपा से साठगांठ का लगाया आरोप

बनर्जी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सीपीआई (एम), कांग्रेस और अन्य वामपंथी सहयोगियों ने सत्तारूढ़ टीएमसी को बदनाम करने के लिए सांप्रदायिक, अलोकतांत्रिक, निरंकुश भाजपा के साथ एक ‘महाघोट’ (असैद्धांतिक सांठगांठ) में प्रवेश किया है जबकि टीएमसी अकेले ही राज्य में नरेंद्र मोदी व अमित शाह के खिलाफ युद्ध छेड़ रही है।’

मैं बंगाल में सीपीआई (एम) का असली चेहरा जानती हूं

टीएमसी सुप्रीमो ने अपने शासन के दौरान गोघाट और सिहार जैसी जगहों पर कथित तौर पर सामूहिक हत्याएं करने के लिए सीपीआई (एम) की भी आलोचना की और दावा किया कि तत्कालीन विपक्षी नेता के रूप में केवल उन्होंने ही अपनी जान की बाजी लगाकर “उस समय मार्क्सवादी आतंक” का सामना करने का साहस किया था। उन्होंने कहा, ‘मैं बंगाल में सीपीआई (एम) का असली चेहरा जानती हूं।’

पीएम मोदी और अमित शाह बंगाल विरोधी

पीएम मोदी और शाह को ‘बंगाल विरोधी’ करार देते हुए ममता ने कहा, ‘राज्य के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने के लिए मीडिया में उनके विज्ञापन जारी करने से राज्य के निवासियों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, जो जानते हैं कि ये भाजपा के दिग्गज नेता हमारे लोकाचार और भावनाओं को कभी नहीं समझेंगे।’

संदेशखाली घटना को लेकर फिर भाजपा को घेरा

संदेशखाली की महिलाओं पर टीएमसी नेताओं के खिलाफ अत्याचार के आरोपों को भाजपा पर गढ़ने के अपने आरोपों को दोहराते हुए उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कुछ गरीब, असंदिग्ध महिलाओं से कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराए और बाद में शिकायत में यौन दुराचार के आरोप शामिल कर दिए।’

वोट पाने के लिए दंगे करा सकती है भाजपा

ममता ने मतदाताओं और सुरक्षाकर्मियों को आगाह किया, ‘मंदिरों (संदेशखाली और अन्य जगहों पर) से कुछ मूर्तियों को हटाने और ध्रुवीकरण के मुद्दे पर वोट पाने के लिए दंगे कराने की भाजपा की भयावह योजना के बारे में सतर्क रहें।’

सत्ता में आने पर CAA NRC खत्म करने के उपाय शुरू किए जाएंगे

टीएमसी प्रमुख ने पीएम मोदी पर भारतीय संविधान को बदलने के  प्रयास करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी संविधान में निहित बहुलवादी मूल्यों और धर्मनिरपेक्ष आदर्शों को बदलने और इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे द्वारा भारत का नाम गढ़ने के बाद से यह और अधिक स्पष्ट हो गया है।’ बनर्जी ने यह भी वादा किया कि आम चुनाव के बाद I.N.D.I.A. ब्लॉक के सत्ता में आने पर CAA और NRC को खत्म करने के उपाय शुरू किए जाएंगे।

Exit mobile version