Site icon Revoi.in

ममता बनर्जी का केंद्र पर प्रहार – बीजेपी देश में चला रही तुगलकी राज, किसी को आजादी का अधिकार नहीं

Social Share

कोलकाता, 19 मई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर गुरुवार को जमकर प्रहार किया। उन्होंने झाड़ग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में तुगलकी राज चला रही है और लोगों को आजादी का अधिकार नहीं है।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता ने कहा, ‘टीएमसी मां माटी मानुष की पार्टी है। यह बीजेपी की पार्टी नहीं है, जो देश में तुगलकी राज चला रही है, वे एक केंद्रीय एजेंसी के जरिए तुगलगी चला रहे हैं। किसी को आजादी का अधिकार नहीं, बीजेपी ने सारे अधिकार खत्म कर दिए हैं।’

मैं धीरे-धीरे चैप्टर खोलूंगी, जोकि मैंने अब तक नहीं खोला

ममता ने कहा, ‘महत्वपूर्ण संस्थानों में भाजपा के लोगों के अलावा कोई भी नहीं जा सकता। मैं धीरे-धीरे चैप्टर खोलूंगी, जोकि मैंने अब तक नहीं खोला।’ उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी बल से टीएमसी को नहीं झुका सकती।

राजनीतिक बदले के लिए संघीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप

सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर राजनीतिक बदले के लिए संघीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘नियुक्तियों में विसंगतियों को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है। अगर किसी ने कुछ गलत किया है, तो कानून अपना काम करेगा। किन्तु, यह दुष्प्रचार अभियान बंद होना चाहिए। वाम मोर्चे की सरकार के दौरान एक कागज के टुकड़े पर नाम लिखकर देने से ही नौकरी मिल जाती थी। मैं इन अनियमितताओं का जल्द खुलासा करूंगी।’

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों की नियुक्तियों में पाई गई कथित गड़बड़ियों को लेकर सीबीआई ने राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी से बुधवार की शाम को तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर चटर्जी सीबीआई के अधिकारियों के सामने पेश हुए थे।