गुवाहाटी, 17 अप्रैल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पूरे देश को ‘डिटेंशन कैंप’ बनाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि यदि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. सत्ता में आता है तो संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को रद कर दिया जाएगा।
‘मोदी अबकी बार सत्ता में लौटते हैं तो देश में लोकतंत्र नहीं बचेगा‘
असम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चार उम्मीदवारों के समर्थन में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता ने दावा किया कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबकी बार सत्ता में लौटते हैं तो देश में ‘लोकतंत्र नहीं बचेगा और चुनाव नहीं होंगे। पूरा देश बेच दिया जाएगा।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘उन्होंने (भाजपा) पूरे देश को डिटेंशन कैंप बना दिया है…ये चुनाव बहुत खतरनाक हैं। मैंने अपने जीवन में इतना खतरनाक चुनाव कभी नहीं देखा।’
‘भाजपा ने पूरे देश को डिटेंशन कैंप बना दिया है, ये चुनाव बहुत खतरनाक हैं‘
तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता ने दावा किया कि जब वह एनआरसी को लेकर दोनों राज्यों (असम-पश्चिम बंगाल) के बंगाली लोगों के समर्थन में पश्चिम बंगाल में आंदोलन कर रही थीं तो असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पुलिस में कई मामले दर्ज कराए। उन्होंने कहा, ‘मेरी गलती क्या थी? क्या आप मुझे जेल भेजेंगे, मार डालेंगे या डिटेंशन कैंप में डाल देंगे? जब एनआरसी से बाहर किए गए 19 लाख लोगों में 17 लाख बंगाली असमिया थे, तो मैं लोगों के लिए आंदोलन कर रही थी।’
My heartfelt gratitude to my mothers, brothers and sisters from Assam for participating in today's public meeting. The outpouring of support for our MP candidate, Shri Radheshyam Biswas, fills me with joy and gratitude.
Witnessing such unity and affection reinforces my belief… pic.twitter.com/TPjoqdHjNC
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 17, 2024
मुख्यमंत्री ने रैली में कहा कि उनकी पार्टी टीएमसी सभी धर्मों से प्यार करती है और नहीं चाहती कि धार्मिक आधार पर लोगों के बीच भेदभाव हो। उन्होंने कहा, ‘यदि विपक्षी गठबंधन जीतता है तो एनआरसी, सीएए और समान नागरिक संहिता (UCC) लागू नहीं होगी। हम सभी भेदभावपूर्ण कानूनों को रद कर देंगे।’
‘यह सिर्फ एक ट्रेलर है…फाइनल अभी बाकी है, मैं फिर आऊंगी’
उन्होंने लोगों से लोकसभा चुनाव में असम में टीएमसी के सभी चार उम्मीदवारों के लिए वोट करने की अपील की और घोषणा की कि उनकी पार्टी 2026 के राज्य विधानसभा चुनाव में सभी 126 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ एक ट्रेलर है…फाइनल अभी बाकी है। मैं फिर आऊंगी।’ सिलचर निर्वाचन क्षेत्र में राधाश्याम विश्वास के अलावा, टीएमसी ने कोकराझार, बारपेटा और लखीमपुर से क्रमशः गौरी शंकर सरनिया, अबुल कलाम आजाद और घाना कांता चुटिया को उम्मीदवार बनाया है।
ममता ने दावा किया, ‘भाजपा पूरे भारत-उत्तर प्रदेश, गुजरात, असम और दिल्ली में लोगों को विभाजित और प्रताड़ित कर रही है। मणिपुर मर रहा है और कोई राहत नहीं है।’ उन्होंने नवरात्र के दौरान मांसाहारी व्यंजन खाने वालों को निशाना बनाने के लिए भी भाजपा की आलोचना की और कहा कि किसी व्यक्ति का निर्णय है कि वह क्या पसंद करता है।
‘वे केवल एक ही गारंटी दे सकते हैं – वोट लूटने के बाद दंगे होंगे‘
बनर्जी ने कहा, ‘वे केवल भारत में दंगे चाहते हैं। वास्तव में, वे केवल एक ही गारंटी दे सकते हैं – वोट लूटने के बाद दंगे होंगे। उन्होंने भारत में हर जगह का शोषण किया है और महिलाओं, आदिवासियों, किसानों और अन्य सभी हाशिए पर रहने वाले लोगों पर अत्याचार किया है।’
टीएमसी सुप्रीमो ने मणिपुर में जातीय हिंसा का भी जिक्र किया, जहां मई 2023 से अब तक 219 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। बनर्जी ने कहा, ‘मणिपुर में 200 चर्च जला दिए गए, मस्जिदें जला दी गईं। महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और वे अब भी न्याय की तलाश में हैं।’
पश्चिम बंगाल में टीएमसी अकेले ही भाजपा से लड़ रही
उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी अकेले ही भाजपा से लड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और माकपा बंगाल में भाजपा का समर्थन कर रही हैं। लेकिन हम देश के बाकी हिस्सों में I.N.D.I.A. गठबंधन के साथ हैं… वे (भाजपा) हमें डराने की कोशिश करेंगे, पैसे का लालच देंगे।’ भाजपा के 400 लोकसभा सीटें जीतने के लक्ष्य का उपहास उड़ाते हुए बनर्जी ने कहा, ‘पहले आप 200 सीटें जीतने का प्रयास करें…मुझे लगता है कि वे बुरी तरह हारेंगे।’