कोलकाता, 25 नवम्बर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर केंद्र सरकार को खुली धमकी देते हुए कहा -‘किसी की सरकार हमेशा नहीं रहती, 2029 में बहुत भयंकर लड़ाई होगी। तुम्हारी सरकार रहेगी नहीं। शकुनी मामा कहां छिपेंगे सोच लें, हमारे बंगाल पर आघात किया तो ये मैं अपने ऊपर आघात मानूंगी, मुझे आघात किया तो मैं पूरा भारत हिला दूंगी याद रखना। चुनाव के बाद मैं पूरे देश में निकलूंगी।’
The unity of Bengal’s people is their strongest weapon, and today, Bangaon proves it.
With faith in the Constitution and a deep love for their land, the entire Matua community took to the streets, rising against years of betrayal, intimidation, and attempts to strip them of… pic.twitter.com/B57KZpSUL8
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) November 25, 2025
टीएमसी प्रमुख की चुनौती – ‘बंगाल नहीं जीत पाएंगे आप’
तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी ने एसआईआर विरोधी विशाल मार्च में कहा, ‘एसआईआर के नाम पर मुझे जान बूझकर टारगेट किया जा रहा है। यदि मेरे ऊपर किसी तरह का हमला हुआ तो मैं भारत को हिला दूंगी।’ भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि आप मुझे छू भी नहीं पाएंगे। हम आपका खेल जानते हैं, लेकिन बंगाल को आप कभी नहीं जीत पाएंगे।’
“What do you think of yourselves? How do you muster such audacity? You will not remain in power forever. 2029 will be a dangerous reckoning for you. When you are no longer in power, where will you run? Where will you seek shelter?
If you harm the people, I take it as an attack… pic.twitter.com/B1BYDtz1z8
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) November 25, 2025
एसआईआर के खिलाफ देशभर में यात्रा निकालने का भी एलान
ममता ने यह भी दावा किया कि भाजपा बिहार में चुनावी लड़ाई नहीं लड़ पाई और न ही विपक्ष की रणनीति को समझ सकी। उन्होंने देशभर में एसआईआर के खिलाफ यात्रा निकालने का भी एलान किया।
‘बंगाल जीतने के लिए वे गुजरात भी हार जाएंगे’
सीएम ममता ने अगले वर्ष प्रस्तावित बंगाल, तमिलनाडु, असम और केरल चुनावों से पहले चुनाव आयोग व SIR पर भी बहुत कुछ कहा और बिहार की महिला मतदाताओं के लिए चुनाव से कुछ दिन पहले भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा दिए गए 10,000 रुपये के वजीफे पर कटाक्ष किया। उन्होंने यह भी दावा किया, ‘मैं यह भविष्यवाणी कर रही हूं.. भाजपा गुजरात (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य) में हार जाएगी। बंगाल जीतने के लिए वे गुजरात हार जाएंगे।’

