Site icon hindi.revoi.in

ममता बनर्जी की पीएम मोदी व भाजपा को खुली चुनौती, कहा – ‘यदि उनमें हिम्मत है तो कल चुनाव में उतरें’

Social Share

कोलकाता, 29 मई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम जान बूझकर राजनीतिक पकड़ बनाने के लिए दिया गया था। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो कल चुनाव में उतरकर देख लें।

हम ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन कर रहे और पीएम मोदी राजनीतिक रैली कर रहे

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख बनर्जी ने गुरुवार की शाम एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पीएम मोदी ने आज जो कहा, उससे हम न केवल स्तब्ध हैं, बल्कि यह सुनना दुर्भाग्यपूर्ण है।’ पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता को अब टीएमसी सरकार पर भरोसा नहीं है। जवाब में सीएम ममता बनर्जी ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने केंद्र सरकार पर विपक्ष को बदनाम करने और देश को लूटने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘हम ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन कर रहे हैं और पीएम मोदी राजनीतिक रैली कर रहे हैं।’

प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं, वह बेहद गलत है

सीएम ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं, वह बेहद गलत है। विपक्ष अगर विदेश जा रहा है तो वह देश की प्रतिष्ठा बचाने और लोकतंत्र की आवाज उठाने के लिए जा रहा है, न कि देश को बदनाम करने के लिए। दरअसल, पीएम मोदी ने आज ही दिन में अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बंगाल की जनता को अब टीएमसी सरकार के सिस्टम पर भरोसा नहीं है। यहां की जनता के पास अब सिर्फ कोर्ट का ही आसरा है। इसलिए पूरा बंगाल कह रहा है – बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार।

हम तैयार हैं और बंगाल आपकी चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार है

ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर पीएम मोदी और भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि वो तुरंत विधानसभा चुनाव कराकर अपनी बातों को परखें। उन्होंने कहा, ‘यदि उनमें हिम्मत है तो कल चुनाव करा लें। हम तैयार हैं और बंगाल आपकी चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार है।’

ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमारे प्रतिनिधि अभिषेक बनर्जी भी विदेश गई प्रतिनिधिमंडल टीम में हैं। वे हर दिन आतंकवाद के खिलाफ, आतंक के खिलाफ बोल रहे हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि आप (पीएम मोदी) इस समय विपक्ष को दोष देना चाहते हैं ताकि बीजेपी जुमला पार्टी के नेता की तरह चीजों का राजनीतिकरण किया जा सके।’

मनोहरलाल धाकड़ के मुद्दे पर भी साधा निशाना

बंगाल सीएम ने मध्य प्रदेश के भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश में जो हुआ, क्या आपको उस पर शर्म नहीं आती? जिस पार्टी के नेताओं में महिलाओं के लिए बुनियादी सम्मान भी नहीं है तो पीएम को ऐसी बड़ी बातें नहीं करनी चाहिए।’

Exit mobile version