नई दिल्ली, 19 दिसम्बर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को यहां विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) की बैठक में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के चेहरे के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया।
राष्ट्रीय राजधानी के अशोक होटल में आयोजित विपक्षी ब्लॉक की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजीव रंजन सिंह, ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती सहित कई नेता शामिल हुए।
आज दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक हो रही है।
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi जी सहित INDIA गठबंधन के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
आज मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र की निर्मम हत्या की जा रही… pic.twitter.com/aU2CwJHWr0
— Congress (@INCIndia) December 19, 2023
सभी नेताओं का मत – चुनाव जीतने के बाद तय होगा पीएम का चेहरा
पीएम चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम के सुझाव पर एमडीएमके (मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के सांसद वाइको ने कहा, ‘उस सुझाव का कोई विरोध नहीं था। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।’ वहीं, जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा, ‘मुख्य चर्चा सीट बंटवारे को लेकर थी। कुछ नेता एक जनवरी से पहले सीट बंटवारा चाहते थे। प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि, कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ। सभी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पीएम का चेहरा तय किया जाएगा।’
अखिलेश बोले – ‘हम भाजपा को हराएंगे, यूपी में 80 हराओ और लोकतंत्र बचाओ’
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘बैठक अच्छी रही। प्रचार, सीट बंटवारा और सब कुछ जल्द ही शुरू होगा।’ वहीं, अखिलेश यादव ने कहा, ‘जल्द ही टिकट वितरण के बाद सभी पार्टियां मैदान में उतरने को तैयार हैं। मैंने पहले दिन से कहा है कि I.N.D.I.A. की रणनीति पीडीए होगी। हम भाजपा को हराएंगे। यूपी में 80 हराओ और लोकतंत्र बचाओ।’
LIVE: Press briefing by INDIA parties in New Delhi. https://t.co/2cYuT7Hhve
— Congress (@INCIndia) December 19, 2023
बैठक में मुख्य फोकस सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने पर था – वेणुगोपाल
बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘यह एक बहुत ही सफल, सार्थक बैठक थी। सभी ने अपना दिमाग खोला और अपनी बात रखी, यहां-वहां थोड़ी आलोचना हुई क्योंकि हम 25-26 पार्टियां हैं। मुख्य फोकस सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने पर था। कई चीजों पर चर्चा हुई, लेकिन सब कुछ आज ही तय नहीं किया जा सकता। सीट बंटवारे पर चर्चा तुरंत शुरू की जानी चाहिए, इसी पर चर्चा हुई।’
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A. का गठन किया है। विपक्षी गठबंधन की अब तक तीन बैठकें – पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी हैं।