Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल उपचुनाव : ममता बनर्जी ने भवानीपुर से भरा पर्चा, प्रियंका टिबरेवाल भाजपा उम्मीदवार

Social Share

कोलकाता, 10 सितम्बर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अलीपुर में पर्चा भर दिया। भवानीपुर के अलावा पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर सीटों के साथ-साथ ओडिशा के पिपली निर्वाचन क्षेत्र में भी 30 सितम्बर को उपचुनाव कराए जाने हैं। वोटों की गिनती तीन अक्टूबर को होगी।

इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी आज प्रियंका टिबरेवाल को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया वाम मोर्चा ने माकपा नेता श्रीजीब विश्वास को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने ममता के खिलाफ अपना उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है। साथ ही कांग्रेस पार्टी ममता के खिलाफ प्रचार भी नहीं करेगी।

ममता बनर्जी की इस पारम्परिक सीट को टीएमसी विधायक शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने खुद खाली कर दिया था। दरअसल, ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं। अब सीएम बने रहने के लिए उनका कहीं से विधायक के तौर पर चुना जाना जरूरी है।

पेशे से वकील प्रियंका हाई कोर्ट में टीएमसी को दे चुकी हैं टक्कर

भाजपा उम्मीदवार 41 वर्षीय प्रियंका टिबरेवाल की बात करें तो वह पेशे से वकील हैं और सुप्रीम कोर्ट व कलकत्ता हाई कोर्ट में वकालत करती हैं। भाजपा युवा मोर्चा की मौजूदा उपाध्यक्ष प्रियंका ने वर्ष 2014 भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।

पूर्व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार रह चुकीं टिबरेवाल को राज्य में इसी वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में इंताली विधानसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार के हाथों करीब 58 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।

दिलचस्प यह है कि कलकत्ता हाई कोर्ट में जब भाजपा की ओर से बंगाल चुनाव हिंसा का मुद्दा उठाया गया, तब प्रियंका ही उसमें याचिकाकर्ता थीं। इसी याचिका के बाद कोर्ट ने बंगाल पुलिस को हिंसा से जुड़े मामलों में केस दर्ज करने का आदेश दिया था।

Exit mobile version