Site icon hindi.revoi.in

ममता बनर्जी की अमित शाह को बधाई, बोलीं – ‘आपका बेटा नेता तो नहीं..ICC चेयरमैन बन गया’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 29 अगस्त। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके पुत्र जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का चेयरमैन बनने पर बधाई दी है। इसके साथ उन्होंने कहा कि आपका बेटा राजनेता नहीं बना बल्कि आईसीसी चेयरमैन बन गया है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह दो दिन पहले ICC के अगले चेयरमैन के रूप में निर्विरोध चुने गए। वह इसी वर्ष एक दिसम्बर को ग्रेग बार्कले से यह पद संभालेंगे।

फिलहाल, बीते दिनों कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के रेप व हत्या मामले के बाद से राज्य में जो तनातनी जारी है और इस दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने केंद्र के खिलाफ जो विस्फोटक टिप्पणियां की हैं, उनके बीच सीएम की ओर से गृह मंत्री को भेजा गया यह संदेश काफी अहम माना जा रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो ममता ने इस बधाई संदेश के बहाने अमित शाह पर एक तरह से तंज कसा है।

खैर, ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “बधाई हो, केंद्रीय गृह मंत्री जी! आपका बेटा राजनेता नहीं बना है, बल्कि ICC का चेयरमैन बन गया है। यह एक ऐसा पद है, जो अधिकतर राजनेताओं के पद से कहीं अधिक अहम है! आपका बेटा वास्तव में बहुत पावरफुल बन गया है। मैं आपको उसकी इस सबसे बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई देती हूं।”

Exit mobile version