Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी की कैबिनेट में फेरबदल, बाबुल सुप्रियो सहित 9 नए चेहरों ने ली शपथ

Social Share

कोलकाता, 3 अगस्त। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कैबिनेट में बुधवार को बड़ा फेरबदल और बाबुल सुप्रियो सहित नौ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। ये सभी नए चेहरे हैं। नई मंत्री परिषद में पांच कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं।

राज्यपाल एल. गणेशन ने बाबुल सुप्रियो के अलावा स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा और प्रदीप मजूमदार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। कैबिनेट विस्तार को लेकर आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी नेता बीरबाहा हांसदा और बिप्लब रॉय ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वहीं, तजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

2011 में टीएमसी के सत्ता संभालने के बाद कैबिनेट में सबसे बड़ा फेरबदल

देखा जाए तो 2011 में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सत्ता आने के बाद पहली बार इतना बड़ा फेरबदल हुआ है। पिछले साल राज्य में तीसरी बार सत्ता में तृणमूल के लौटने के बाद मंत्रिमंडल में यह फेरबदल ऐसे समय किया गया, जब शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तारी के बाद कैबिनेट मंत्री सहित पार्टी में सभी पदों से हटाए जा चुके पार्थ चटर्जी की वजहों से राज्य सरकार चौतरफा घिरी हुई है।

भाजपा सांसद रहे हैं बाबुल सुप्रियो

फिलहाल ममता कैबिनेट में शामिल नए मंत्रियों में सबसे बड़ा चेहरा बाबुल सुप्रियो का है, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रहे हैं। उन्होंने पिछले वर्ष केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद भाजपा छोड़ी, फिर राजनीति छोड़ने का एलान किया। लेकिन कुछ दिनों बाद ही राजनीतिक संन्यास तोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए। वह अब कोलकाता के बालीगंज विधानसभा क्षेत्र से सत्तारूढ़ खेमे के विधायक हैं।

Exit mobile version