Site icon hindi.revoi.in

मल्लिकार्जुन खड़गे का वादा – 2024 के चुनाव में आधी सीटों पर 50 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवारों को टिकट

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

हैदराबाद, 9 अक्टूबर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में युवाओं के मद्देनजर बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर वह पार्टी के अध्यक्ष बनते हैं तो आधे पदों की जिम्मेदारी 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को दी जाएगी। इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव में आधी सीटों पर 50 वर्ष से कम उम्र के लोगें को टिकट दिया जाएगा।

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में एक अन्य वरिष्ठ नेता शशि थरूर से सीधी लड़ाई लड़ रहे खड़गे शनिवार को हैदराबाद और विजयवाड़ा में अपने प्रचार के दौरान ये वादे किए। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

उदयपुर घोषणापत्र में पास किया गया था प्रस्ताव

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मई में राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का ‘चिंतन शिविर’ हुआ था। इसमें पार्टी के आधे पदों पर 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को रखे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए प्रचार के दौरान इसी प्रस्ताव को लागू करने का वादा कर रहे हैं। उन्होंने हैदराबाद स्थित गांधी भवन में मीडिया कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव में भी आधी सीटों पर 50 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवार को टिकट दिए जाएंगे।

17 अक्टूबर को होना है चुनाव

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है और मतगणना और परिणाम 19 अक्टूबर को आएंगे। इस चुनाव में 9,300 मतदाता हिस्सा लेंगे। खड़गे के मुताबिक यह पांचवी बार होगा, जब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे। इससे पहले सुभाष चंद्र बोस, पुरुषोत्तम दास टंडन-कृपलानी, सीताराम केसरी और सोनिया गांधी के लिए चुनाव हुए थे।

Exit mobile version