Site icon hindi.revoi.in

मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर तंज – ‘वह अगले वर्ष एक बार फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, लेकिन ऐसा अपने घर पर करेंगे’

Social Share

नई दिल्ली, 15 अगस्त। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने लाल किले की प्राचीर पर ध्वजारोहण के बाद कहा था कि अगले 15 अगस्त को इसी लाल किले से वह देश की उपलब्धियों को सबके सामने रखेंगे। खड़गे ने कांग्रेस मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा, ‘वह अगले वर्ष एक बार फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, लेकिन वह ऐसा अपने घर पर करेंगे।’

आंखों में तकलीफ की वजह से लाल किला नहीं पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किला नहीं गए। उन्होंने कहा कि आंखों में कुछ दिक्कत और पार्टी मुख्यालय एवं आवास पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के चलते वह लाल किले पर आयोजित समारोह के लिए समय नहीं निकाल सके।

मुख्य समारोह स्थल पर खड़गे के लिए निर्धारित कुर्सी खाली देखी गई। लाल किला में हुए समारोह से दूर रहने के कारण के बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे आंखों में कुछ समस्या है। प्रोटोकॉल के अनुसार, मुझे सुबह अपने आवास पर ध्वजारोहण करना था। इसके बाद मुझे कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराना था।’

उन्होंने यह भी कहा, ‘वहां सुरक्षा इतनी कड़ी होती है कि प्रधानमंत्री के निकलने से पहले किसी को जाने नहीं दिया जाता… अगर मैं वहां जाता तो यहां कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाता।’ खड़गे ने पहले अपने आवास और फिर कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया।

खड़गे ने केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा समय में लोकतंत्र, संविधान और संस्थान, तीनों के लिए खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अपने एक संदेश में यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) अन्याय के खिलाफ खड़ा होगा और जीतेगा।

Exit mobile version