नई दिल्ली, 28 ऩवम्बर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में चुनावी अभियान के तहत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा और यहां तक कह दिया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता राज्यभर में वार्ड दर वार्ड घूम रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत के दौरान 27 वर्षों के लंबे शासन में गुजरात के विकास में भाजपा के योगदान पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि सत्तारूढ़ दल के राष्ट्रीय नेताओं ने इस साल विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए गुजरात आने के मजबूरी क्यों महसूस की।’
‘6 वर्षों में 3 सीएम बदलने का मतलब, भाजपा ने राज्य में कोई काम नहीं किया‘
खड़गे ने कहा, ‘गुजरात में भाजपा के राष्ट्रीय नेता वार्ड दर वार्ड घूम रहे हैं। 27 साल के शासन के बाद भी पीएम, केंद्रीय गृह मंत्री और उनके अन्य राज्यों के सीएम यहां आ रहे हैं और लोगों को गुमराह करते हुए भड़काऊ भाषण दे रहे हैं। उसके पीछे डर होना चाहिए। राज्य में बदलाव लाने की बजाय उन्होंने (भाजपा) सीएम बदल दिया और छह वर्षों में तीन सीएम बदले गए। इसका मतलब है कि उन्होंने (भाजपा सरकार) राज्य में कोई काम नहीं किया है।’
LIVE: Press briefing by Congress President Shri @kharge in Ahmedabad, Gujarat. https://t.co/T5nd4jNfZ0
— Congress (@INCIndia) November 28, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार और खुद को गरीब बताते हुए सहानुभूति का साधक कहा और दावा किया था कि वह दुर्व्यवहार का शिकार हैं। खड़गे ने कहा कि वह खुद गरीब से गरीब और अछूत जाति से आते हैं।
‘हमने 70 वर्षों में कुछ नहीं किया होता तो आपको लोकतंत्र नहीं मिलता‘
खड़गे ने कहा, ‘मोदी जी और शाह जी पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया? अगर हमने 70 वर्षों में कुछ नहीं किया होता तो आपको लोकतंत्र नहीं मिलता। और तुम जैसे लोग जो हमेशा गरीब होने का दावा करते हो। मैं भी गरीब हूं। मैं गरीब से गरीब व्यक्ति से हूं। मैं अछूत जाति से आता हूं। कम से कम लोग आपकी चाय पीते हैं। लोग तो मेरी चाय तक नहीं पीते।’