नई दिल्ली, 5 जून। केंद्र में नई सरकार के गठन से पहले राष्ट्रीय राजधानी में आज पक्ष व विपक्ष की बैठकों की खूब गहमागहमी देखने को मिली। इस क्रम में नरेंद्र मोदी के आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं की बैठक हुई, जहां टीडीपी व जेडीयू सहित 15 घटक दलों के नेताओं ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए भाजपा व पीएम मोदी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
एनडीए की बैठक के कुछ देर बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक हुई, जिसमें घटक दलों के नेताओं ने भविष्य की रणनीति पर मंथन के अलावा समान विचारधारा वाले दलों को साथ आने के लिए आमंत्रित भी किया।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge के आवास पर INDIA गठबंधन के नेताओं ने बैठक कर लोकसभा चुनाव के परिणाम और आगामी रणनीति पर चर्चा की। pic.twitter.com/7MxqASQzfl
— Congress (@INCIndia) June 5, 2024
इस बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी. राजा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार व उनकी बेटी सुप्रिया सुले, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा की कल्पना सोरेन और झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए।
I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब मल्लिकार्जुन खरगे का यही कहना था कि यह जनादेश स्पष्ट रूप से पीएम मोदी के खिलाफ है और यह उनकी नैतिक हार भी है। खरगे ने यह भी कहा कि उनका गठबंधन मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ना जारी रखेगा।
LIVE: Press briefing by INDIA leaders at Congress President Shri @Kharge’s residence in New Delhi. https://t.co/oDEAwtWb3g
— Congress (@INCIndia) June 5, 2024
‘समान विचारधारा वाले दलों का इंडी गठबंधन में स्वागत है‘
मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘गठबंधन के नेताओं ने मौजूदा वक्त की सियासी परिस्थितियों पर दो घंटे तक चर्चा की। आज की परिस्थिति पर बहुत से सुझाव आए, चर्चाएं हुई। इस चुनाव में हम अच्छा लड़े, एकजुट होकर लड़े, दृढ़ता से लड़े। इंडी अलायंस उन सभी दलों का स्वागत करता है, जो हमारे संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्यों और आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के लिए इसके कई प्रावधानों के प्रति अपनी मौलिक प्रतिबद्धता साझा करते हैं।’
INDIA जनबंधन की बैठक में मेरा शुरुआती वक्तव्य —
1. मैं INDIA गठबंधन के सभी साथियों का स्वागत करता हूँ। हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताक़त से लड़े। आप सबको बधाई!
2. 18वीं लोक सभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ है। चुनाव उनके नाम और… pic.twitter.com/NdruqP02p5
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 5, 2024
उन्होंने कहा, ‘जनादेश निर्णायक रूप से पीएम मोदी, उनके और उनकी राजनीति के सार और शैली के खिलाफ है। यह उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर बड़े राजनीतिक नकुसान के अलावा साफतौर से नैतिक हार भी है। हालांकि, वो लोगों की इच्छा को नष्ट करने के लिए कृतसंकल्प है।’
‘हमारे गठबंधन को मिले जबर्दस्त समर्थन के लिए भारत की जनता को धन्यवाद‘
खरगे ने कहा, ‘I.N.D.I.A. गठबंधन के घटक हमारे गठबंधन को मिले जबर्दस्त समर्थन के लिए भारत की जनता को धन्यवाद देते हैं। जनता के जनादेश ने भाजपा और उनकी नफरत, भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है। यह भारत के संविधान की रक्षा, महंगाई, बेरोजगारी और साठगांठ वाले पूंजीवाद के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए दिया गया जनादेश है।’
‘लोगों की इच्छा साकार करने के लिए उचित समय पर उचित कदम उठाएंगे‘
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘I.N.D.I.A. ब्लॉक पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। हम भाजपा द्वारा शासित न होने की लोगों की इच्छा को साकार करने के लिए उचित समय पर उचित कदम उठाएंगे। यह हमारा निर्णय है और हम इन बिन्दुओं पर पूरी तरह सहमत हैं और हम लोगों से किए गए वादों को पूरा करेंगे।’