नई दिल्ली, 1 फरवरी। सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा एक तरफ केंद्रीय बजट को मध्यम वर्ग को प्राथमिकता देने वाली बताकर मोदी सरकार की पीठ थपथपा रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इसे चुनाव आधारित बजट बता रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा 3-4 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीब लोगों के लिए और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं के लिए नौकरियों के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। सरकारी रिक्तियों को भरने के लिए भी कुछ नहीं किया गया है।
इससे पहले खड़गे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मोदी सरकार का बजट जनता का, भाजपा पर लगातार गिरते विश्वास का सबूत है! ये केवल चुनाव को ध्यान रखकर बनाया बजट है, देश को ध्यान में रखकर नहीं! इस बजट में भयंकर बेरोज़गारी का हल ढूंढ़ने की कोई भी कोशिश नहीं की है!’
नड्डा बोले – बजट देश की विकसित अर्थव्यवस्था की बुनियाद रखने वाला ब्लू प्रिंट
वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बजट को लेकर कहा कि यह आम बजट महज 2023-24 के डेवेलपमेंट का एजेंडा नहीं है, बल्कि देश की विकसित अर्थव्यवस्था की बुनियाद रखने वाला ब्लू प्रिंट है।