Site icon hindi.revoi.in

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले – ‘यदि कांग्रेस कर्नाटक चुनाव हारती है तो मैं दोष अपने ऊपर लेने को तैयार हूं’

Social Share

नई दिल्ली, 5 मई। कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि यदि कर्नाटक में कांग्रेस चुनाव हार जाती है तो इसका दोष वह अपने ऊपर लेने को तैयार हैं। हालांकि खड़गे ने यह भी कहा कि इस बार त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी क्योंकि कांग्रेस स्पष्ट बहुमत हासिल करेगी।

‘हमारे पास स्पष्ट बहुमत होगा और हम एक स्थिर सरकार बनाएंगे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘इंडिया टुडे’ को दिए गए इंटरव्यू में ने कहा, ‘अगर हम हारते हैं तो मैं कोई भी दोष लेने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि कांग्रेस जीते। हमारे पास स्पष्ट बहुमत होगा और हम एक स्थिर सरकार बनाएंगे।’

‘हमने भाजपा को हराने का संकल्प लिया है, इसलिए हमें सब कुछ सहन करना होगा

हाल ही में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से करने के लिए आलोचना का सामना करने वाले खड़गे ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपनी लगातार चुनावी रैलियों पर कहा, ‘इच्छाशक्ति और प्रतिबद्धता होनी चाहिए। मैं रोजाना चार बैठकें करता हूं। कभी-कभी मुझे शाम की बैठक में भाग लेने के लिए 100 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। हमने भाजपा को हराने का संकल्प लिया है, इसलिए हमें सब कुछ सहन करना होगा।’

एक तरफ कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत की उम्मीद कर रही है वहीं राज्य में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन (राज्य के अलावा केंद्र में भी) की सरकार है। राज्य में दोबारा वापसी के लिए सत्तारूढ़ दल ने पूरी ताकत झोंक दी है। मैदान में स्वयं प्रधानमंत्री आकर ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में मतदान होना है और 13 मई को नतीजे आएंगे।

Exit mobile version