Site icon hindi.revoi.in

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले – कांग्रेस की पीएम पद में कोई दिलचस्पी नहीं, भारत के विचार की रक्षा करना चाहती है पार्टी

Social Share

नई दिल्ली, 18 जुलाई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी की दिलचस्पी प्रधानमंत्री की कुर्सी में नहीं बल्कि वह भारत के विचार, संविधान, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र की रक्षा करना चाहती है। खड़गे ने यहां विपक्षी दलों की दूसरी बैठक को संबोधित करते यह बात कही। 28 विपक्षी दलों की यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने के लिए एक साझा मंच बनाने के प्रयास के तहत आहूत की गई है।

आमजन की सुरक्षा और भलाई के लिए हम आपसी मतभेदों को किनारे रख सकते हैं

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक की शुरुआत में कहा, ‘हमारा इरादा अपने लिए सत्ता संभालने का नहीं है वरन यह हमारे संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा करना है। राज्य स्तर पर हमारे बीच कुछ मतभेद हैं। लेकिन ये मतभेद इतने बड़े नहीं हैं कि हम महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों की भलाई व उनकी सुरक्षा के लिए इन्हें दूर न कर सकें। हम उन युवाओं के लिए, जो बेरोजगारी से पीड़ित हैं, और गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए, जिनके अधिकारों को कुचला जा रहा है, अपने मतभेदों को किनारे रख सकते हैं।’

विपक्षी दलों के पास पर्याप्त राजनीतिक ताकत, वे 11 राज्यों पर शासन करते हैं

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले 26 दलों के पास पर्याप्त राजनीतिक ताकत है क्योंकि वे 11 राज्यों पर शासन करते हैं। उन्होंने गठबंधन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, ‘भाजपा को अपने दम पर (2019 के चुनावों में) 303 सीटें नहीं मिलीं। उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई और फिर उन्हें त्याग दिया। आज भाजपा अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य भाग-दौड़ कर रहे हैं।’

Exit mobile version