Site icon hindi.revoi.in

जयपुर में गरजे मल्लिकार्जुन खरगे – ‘हम झूठ बोलने वालों में से नही हैं, जैसा मोदी झूठ बोलते हैं’

Social Share

जयपुर, 6 अप्रैल। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी सहित अन्य नेताओं ने शनिवार को यहां विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित पार्टी के ‘न्याय पत्र’ की लॉन्चिंग और जनसभा में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया और साथ ही जनता से वादा किया कि यदि केंद्र में उनकी सरकार बनी तो घोषणा पत्र में पांच न्याय के तहत जो 25 गारंटी दी है, उन्हें निश्चित रूप से अमल में लाया जाएगा।

‘मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी ने कौन सी गारंटी पूरी की है

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘हमारी जो पांच न्याय गारंटी है, उसके तहत हमने 25 गारंटी दी है। अगर हमारी सरकार आई, तो निश्चित रूप से सभी गारंटी को अमल में लाएंगे। हम कभी झूठ बोलने वालों में नही हैं, जैसा मोदी झूठ बोलते हैं। वो हर जगह जाते हैं, कुछ ना कुछ नया झूठ बोलकर आते हैं। उन्होंने हमसे पहले कई गारंटी दी हैं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने कौन सी गारंटी पूरी की है।’

खरगे ने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने ये कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग काला धन रखे हैं, उसको लाकर 15-15 लाख दूंगा, लेकिन नहीं दिया। प्रधानमंत्री कैसे झूठ बोलते हैं। वो हमेशा यही कहते हैं कि हरिश्चंद्र के बाद मैं ही पैदा हुआ हूं, तो ये पंद्रह लाख भी आपको नहीं मिले। मोदी ने यह भी कहा था कि किसानों की आमदनी दोगुनी कर दूंगा, क्या उन्होंने किया? मोदी जी झूठों के सरदार हैं, झूठ बोलते हैं। मुझे नहीं पता वो क्यों इतना झूठ बोलते हैं।

‘बगैर काम किए क्रेडिट लेना, पीएम मोदी की हमेशा की बात है

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘किसान परेशान हैं, हजारों लोग आत्महत्या करके मर रहे हैं और राजस्थान में ये कहते हैं कि मैंने 370 हटा दिया है। यहां क्यों बोलते हैं, ये बात वो जाकर जम्मू-कश्मीर में जाकर बोलें। क्या डीजल और पेट्रोल के दाम कम कर दिए गए। उन्होंने चंबल घाटी परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसको किसने बनाया। बगैर काम किए क्रेडिट लेना, पीएम मोदी की हमेशा की बात है।’

खरगे ने आगे कहा कि AIIMS, IIT, रेलवे सारी चीजें कांग्रेस के जमाने में आईं और मोदी कहते हैं कि देश के विकास में काम कर रहा हूं। इस बार नया ड्रामा लाए हैं, वो पार्टी का नाम भी नहीं बोलते और कहते हैं कि मोदी की गारंटी और मोदी है तो मुमकिन है। मोदी की गारंटी नहीं देने की है।

इंदिरा ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए…

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हमने हिमाचल और कर्नाटक में गारंटी दी और हमने लागू किया। तेलंगाना में हमने अपनी गारंटी लागू की। तुम्हारी झूठ बोलने के अलावा कोई गारंटी नहीं है। मैं ये कहूंगा कि मोदी जी हमेशा लोगों को भ्रमित करते हैं। उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया फिर वो बोलते हैं कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। हम अपना सारा हिसाब दे रहे हैं, वो हिसाब दें कि उन्होंने क्या काम किया। विदेश नीति ने भी उन्होंने हर बार कहा कि देश मजबूत हुआ. हमारे जमाने में तो इंदिरा जी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश आजाद करवाया।’

सबसे बड़ी लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है…

भाजपा पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि उन्होंने सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला और सदन चलाया। यदि ऐसे आप सदन चलाते हो, तो आप कौन सी डेमोक्रेसी में हो। सबसे बड़ी लड़ाई लोकतंत्र और देश के संविधान को बचाने की है, जब तक संविधान सुरक्षित नहीं होगा, किसी को भी कुछ मिलने वाला नहीं है। मोदी और आरएसएस के लोग चाहते हैं कि संविधान को निकाल दिया जाए। उनके कई नेता कह चुके हैं कि इस देश का संविधान हम बदल देंगे। इस लड़ाई को कामयाब करिए, हमें आपके ताकत की जरूरत है।

सोनिया गांधी बोलीं – चारों तरफ अन्याय का अंधकार बढ़ा है

वहीं कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘चारों तरफ अन्याय का अंधकार बढ़ा है, हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और न्याय की रोशनी खोजेंगे। दुर्भाग्य से आज हमारे देश में ऐसे नेता सत्ता में विराजमान हैं, जो लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं। आज लोकतंत्र खतरे में हैं, लोकतांत्रिक संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है। यही नहीं वरन हमारे संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है। ये सब तानाशाही है और हम सब इसका जवाब देंगे। आज रोज की कमाई से खाने-पीने का सामना इकट्ठा कर पाना मुश्किल है, रसोई की बढ़ती कीमत हमारी माताओं-बहनों के सामने मुश्किल खड़ी कर रही है।

कांग्रेस का न्याय पत्रसंघर्ष की आवाज – प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “हम अपनी पार्टी का घोषणा पत्र आपके सामने रख रहे हैं। इसका नाम ‘न्याय पत्र’ इसलिए रखा गया है कि यह संघर्ष की आवाज है। आज बेरोजगारी चरम पर है, दस साल से भाजपा की सरकार ने इस समस्या के लिए कुछ नहीं किया। हमारे घोषणापत्र को हमने न्याय पत्र का नाम दिया है ताकि ये स्पष्ट हो कि ये सिर्फ घोषणाओं की एक सूची नहीं है, जिन्हें हम चुनाव के बाद भूल जाएंगे। ये एक संघर्ष की आवाज है, इस देश की आवाज है, जो आज न्याय मांग रही है।’

इस दौरान सचिन पायलट ने कहा, ‘राज्य विधानसभा चुनावों में हम भले ही सरकार नहीं बना पाए, लेकिन 2004 की तरह 2024 में भी बदलाव होगा और I.N.D.I.A. गठबंधन जीतेगा।’

Exit mobile version